सीटू मंडी ज़िला कमेटी ने ऊना जिला के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में , गैर क़ानूनी ढंग से चलाई जा रही ,पटाखा फैक्ट्री में मारे गए मजदूरों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है
सीटू मंडी ज़िला कमेटी ने ऊना जिला के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में , गैर क़ानूनी ढंग से चलाई जा रही ,पटाखा फैक्ट्री में मारे गए मजदूरों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है | सीटू ज़िला कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह औऱ महासचिव राजेश शर्मा ने अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिक पर धारा 302 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है तथा उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है | सीटू ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ भी उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है , जिनकी मिली भगत से अवैध फैक्ट्री को बिजली का कनेक्शन दिया गया था |
इस अवैध पटाखा फैक्ट्री को चलाने में श्रम विभाग और फैक्ट्री इंस्पैक्टर बगैरा की भी मिली भगत रही है | इसलिए सीटू का मानना है कि इसमें जिला का एक्साइज व टैक्स सम्बन्धी विभाग , बिजली व श्रम विभाग की तिकड़ी से ही गरीब व निर्दोष मजदूरों की जान गई है |
इसलिए इनके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए | प्रदेश में ऊना, बददी , बरोटीवाला व अम्ब आदि अन्य औधोगिक क्षेत्रों में भी इस तरह की अवैध फैक्टरियां काम कर रही हो सकती हैं|
इसलिए प्रदेश सरकार को तुरंत ऐसी फैक्टरियों पर कारवाई करनी चाहिए और विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ भी तुरंत कारवाई करनी चाहिए जो अवैध रूप से चलाई जा रही है , फैक्ट्री मालिकों से मिली भगत कर पैसा बसूली कर रहे हैं | सीटू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार अवैध गोरखधंधा करने वालों पर कोई कारवाई नही करती इसलिए प्रदेश में अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है | पहले शराब कारोवारियों ने निर्दोष लोगों की जान ली और अब अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री ने |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें