फ़ॉलोअर

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

महाविद्यालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की गई लिल्ह कोठी महाविद्यालय में विभिन्न शिक्षक और गैर शिक्षक के पद खाली है

 महाविद्यालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की गई  लिल्ह  कोठी महाविद्यालय में  विभिन्न शिक्षक और गैर शिक्षक के पद खाली है 



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लिल्ह कोठी  इकाई ने की इकाई बैठक


BHK NEWS HIMACHAL

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  लिल्ह कोठी इकाई की बैठक हुई जिसमें इकाई के विभिन्न विषय पर चर्चा की गई इकाई अध्यक्ष अंकेश ठाकुर ने बताया कि यह बैठक महाविद्यालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर की गई उन्होंने बताया कि लिल्ह  कोठी महाविद्यालय में  विभिन्न शिक्षक और गैर शिक्षक के पद खाली है अभी महाविद्यालय में एक भी गैर शिक्षक कर्मचारी नहीं है और पिछले 2 वर्षों से महाविद्यालय में प्रधानाचार्य का पद भी खाली है जिससे महाविद्यालय किसी और के भवन के जो कार्य चल रहे हैं उसको भी गति नहीं मिल रही ना ही  छात्रों की पढ़ाई अच्छे से हो रही । जिससे छात्रों को बैठने में दिक्कत आ रही ना छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था भी नहीं है और ना ही छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था है यदि महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षा मंत्री इसके ऊपर ध्यान नहीं देते विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में इसके लिए उग्र आंदोलन करेगी इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके  जिला संगठन मंत्री शशि शंकर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष शर्मा और इकाई के काजल, मधु, हिमांशु, संदीप, काजल, बंदना, अमन, आशीष, विनीत,संजय, कंचन, विचेतना ठाकुर, अनिल, नविशेक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ठीक है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें