कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्म दास चौहान ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जयदेव महासू युवक मंडल के कुटहची में आयोजित टूर्नामेंट का समापन किया
सुंदरनगर
कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्म दास चौहान ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जयदेव महासू युवक मंडल के कुटहची में आयोजित टूर्नामेंट का समापन किया। इस अवसर पर वे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने टूर्नामेंट में पहुंचे और प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विजेता टीमों में शिकारी युवक मंडल की टीम ने खिताब टूर्नामेंट का परिणाम किया और विजेता घोषित हुई। विजेता टीम को आयोजकों की ओर से ₹22000 की नगद राशि ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता टीम में युवक मंडल करसोग को ₹11000 की राशि आयोजकों की ओर से देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट प्लेयर का खिताब दुनीचंद के नाम रहा। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सोनू के नाम रहा।उन्होंने टूर्नामेंट के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से विकास होता है और एक नए रक्त का संचार युवा शक्ति में होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नए आयाम स्थापित किए और अपने कार्यकाल में मील का पत्थर साबित करते हुए कई योजनाएं शुरू की हैं। जिसका वर्तमान में युवा शक्ति लाभ उठा रही है और एक सशक्त भारत के निर्माण में यह अपना अहम रोल अदा कर रही है। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं का ध्यान खेलकूद पढ़ाई की गतिविधियों की ओर लगता है और जो समाज में नशे की प्रवृति आए दिन बढ़ रही है उससे भी युवा शक्ति को छुटकारा मिलता है । उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करवाते रहें ताकि आज की जो युवा शक्ति नशे के चंगुल में फंस गई है । उनका ध्यान खेलो और पढ़ाई में लगाने से उनके बौद्धिक विकास होगा।युवक मंडल के प्रधान हुकम चंद के नेतृत्व में उनकी टीम और आयोजकों ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रह्म दास चौहान का जोरदार स्वागत किया गया। टोपी और शॉल पहनाकर उन्हें आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट के आयोजकों और विभिन्न युवक मंडलों ने ब्रह्म दास चौहान को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ एकजुट होकर खड़े हैं और जब भी किसी युवाओं की जरूरत पड़े तो युवा शक्ति संगठन होकर ब्रह्म दास चौहान के साथ कदम से कदम मिलाकर भविष्य में आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर प्रधान रविंद्र कुमार चेतराम गंगाराम पूर्व प्रधान काहन चंद ठाकुर पूर्ण चंद राजकुमार शिवलाल धनीराम पुरखु राम समेत अन्य तमाम पदाधिकारी और युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। जिसमें जिसमें करसोग और नाचन की ग्राम पंचायत कुटाहची ग्राम पंचायत मसोगल जाच्छ झुंगी और घरोट जहल के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें