संजौली महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मनाया शहीदी दिवस |
इस कदर वाकीफ है मेरी कलम मेरी ज्जबातों से अगर में इश्क भी लिखना चाहुँ तो इंकलाब लिखा जाता हैं। -भगत सिंह
-देश और दुनिया के इतिहास में वैसे तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 23 मार्च की तारीख पर दर्ज है लेकिन भगत सिंह -और उनके साथी राजगुरू और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत के इतिहास मे दर्ज इस दिन की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है । -आज इसी दिन को याद करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा भगत सिंह - और उनके साथी राजगुरू एवं सुखदेव को विधार्थियों तथा प्रध्यापक तथा गैर शिक्षक वर्ग द्वारा श्रदांजली दी गई तथा इस दिन के सम्मान में विद्यार्थियों ने मौन धारण किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें