*धन निरंकार संयोजक और पूर्व जोनल इंचार्ज महात्मा तेज चौधरी जी ने अपनी देह त्याग कर निरंकार रूप धारण किया*
BHK NEWS HIMACHAL
कल रात 11 बजे वो दुखी समय आया जब डडौर ब्रांच के संयोजक और पूर्व जोनल इंचार्ज महात्मा तेज सिंह चौधरी ने अपनी देह त्याग कर निरंकार रूप धारण कर लिया ।
अंतिम संस्कार हेतु उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान घट्टा ( कुम्मी ) लाया गया जिससे पुरी छातडु और कुम्मी पंचायत में शौक में डुब गई उनके अंतिम दर्शन को लोगों सैकड़ों लोग पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन किए।
तेज सिंह चौधरी की अंतिम यात्रा जहां से भी गुजरती गई शोक में डुबती गई तेज सिंह चौधरी को मुख अग्नि उनके बड़े पुत्र शिवलाल चौधरी ने दी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें