शनिवार, 9 अप्रैल 2022

वर्तमान में पांच पांच गाड़ियां और15 हज़ार रुपये मासिक टेलीफ़ोन भत्ता मिलता है माननीयों को सरकारी ख़ज़ाने को सबसे ज्यादा चुना लगा रहे हैं जलशक्ति मंत्री, उन्हें मिली पांच सरकारी गाड़ियों पर परिवार करता है सैर सपाटा

 हिमाचल सरकार मंत्रियों को पंजाब की तर्ज़ दे एक पेंशन और  गाड़ी -भूपेंद्र


वर्तमान में पांच पांच गाड़ियां और15 हज़ार रुपये मासिक टेलीफ़ोन भत्ता मिलता है माननीयों को 


 सरकारी ख़ज़ाने को सबसे ज्यादा चुना लगा रहे हैं जलशक्ति मंत्री, उन्हें मिली पांच सरकारी गाड़ियों पर परिवार करता है सैर सपाटा



 हिमाचल प्रदेश कर्मचारियों के वेतनमान व अन्य लाभ पंजाब सरकार द्धारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार देता है तो वही नियम विधायकों व मंत्रियों पर भी लागू होने चाहिये।पंजाब में बनी नई सरकार द्धारा अब विधायकों को केवल एक ही पेंशन देने का फ़ैसला लिया है और उसके बाद हिमाचल सरकार पर बने दबाब और ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए कर्मचारिओं के आंदोलन के कारण हिमाचल सरकार ने भी विधायकों और मंत्रियों को मिलने वाले वेतन पर लगने वाले आय कर को स्वयं वहन करने का फैसला लिया है।जबकि पहले आयकर की अदायगी सरकारी ख़ज़ाने से होती थी।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी पंजाब की तर्ज़ पर एक ही पेंशन जारी करने की योजना औऱ एक ही गाड़ी देने की तथा विधायकों को वास्तविक टेलीफ़ोन ख़र्च देने की मांग की है।गौरतलब है कि वर्त्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में विधायक को 15 हज़ार रुपये मासिक टेलीफ़ोन भत्ता दिया जाता है।कियूंकि आजकल मोबाइल फोन पर अधिक से अधिक महीने का एक हज़ार रुपये ख़र्चा होता है।उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने अपना ख़र्चा चलाने के लिए अभी तक 70 हज़ार करोड़ रुपये का ऋण लिया है है।लेकिन फ़िजूलखर्ची को कम करने के लिए भाजपा सरकार ने कोई क़दम पिछले चार साल में नहीं उठाया है।उल्टा सरकार ने अपने एक वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को चार चार सरकारी गाड़िया मुहैया कराई है।जिनमें से दो सामान्य प्रशासन दो जलशक्ति और एक राजस्व विभाग की गाड़ी मंत्री के हवाले की हुई है।इन गाड़ियों में जलशक्ति मंत्री का बेटा, बेटी व अन्य परिवार के सदस्य सैर सपाटा करते हैं।मंत्री के बेटे के लिये तो जलशक्ति मण्डल धर्मपुर में यूनिप्रो के माध्यम से क्रय कि गयी 25 लाख रुपये कीमत की टोयटा क्रिस्टा गाड़ी विशेष तौर पर क्रय करके मुहैया कराई गई है।भूपेंद्र सिंह ने मांग की है कि जलशक्ति मंत्री को उपलब्ध करवाई गई इन पांच गाड़ियों पर गत चार साल में हुये ख़र्च की जांच होनी चाहिए।भूपेंद्र सिंह ने मांग की है कि प्रदेश सरकार द्धारा मंत्रियों के परिवारों को दी गई गाड़ियों की जांच करवाई जाती है तो जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह इसमें भी अब्बल रहेंगे।उन्होंने बताया कि सरकारी गाड़ियों के बारे में कई बार मुद्दा उठाया गया लेक़िन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पता नहीं किस कारणवश सरकारी गाड़ियों का दुरूपयोग करने के लिए विवश हैं।उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस बारे वहाईट पेपर जारी करना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री जो स्वयं तो हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतरते हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ सबसे वरिष्ठ मंत्री व उनका परिवार सरकारी पांच गाड़ियों में जनता के पैसे से क्रय की गई गाड़ियोंपर सैर सपाटा करते हैं।जबकि इन सभी गाड़ियों की लाग बुक मंत्री के सरकारी भ्रमण के नाम से भरी जाती है और अगर इन सभी का मिलान किया जाये तो सच्चाई सामने आ जायेगी।इस कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि धर्मपुर में पूरी तरह से राजशाही कायम हो चुकी है जहां पर राजा के साथ साथ उनके परिवार को भी सभी सुविधाएं सरकार उपलब्ध करवा रही है और तथाकथित ईमानदारी का ढोंग करने वाले यशशवी मुख्यमंत्री अपने चहेते मंत्री पर सारा खज़ाना लुटा रहे हैं।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि हिमाचल प्रदेश में भी विधायक के लिए एक ही पेंशन जारी करने,मंत्री को एक ही गाड़ी उपलब्ध कराने और वेतन व भतों में की गई बेहताशा बृद्धि को कम किया जाये तथा टेलीफ़ोन भत्ता जो वर्तमान में 15 हज़ार रुपये मासिक दिया जाता है उसे वास्तविक किया जाये कियूंकि मोबाईल फोन का अधकितम ख़र्चा एक हज़ार रुपये से ज्यादा नहीं आता है तो फ़िर 15 हज़ार रुपये किसलिए और कियूं दिये जा रहे हैं।ये सब समझ से परे है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें