*NSUI हिमाचल प्रदेश इकाई ने मनाया 52 वा स्थापना दिवस ||*
*NSUI ने प्रदेश मे ब्लड डोनेशन कैंप, फल वितरण, मैराथन का आयोजन छात्रों को किताबों का आवंटन कर मनाया स्थापना दिवस*-- *छत्तर ठाकुर*
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश इकाई ने प्रदेश मे अनेक सामाजिक कार्यक्रम कर स्थापना दिवस मनाया, जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने बताया की NSUI के राज्य मुख्यालय राजीव भवन मे NSUI की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा की उपस्तिथि मे ध्वजा रोहण का कार्यक्रम किया व अपने विचार NSUI के छात्रों के समक्ष रखे,इसके उपरांत मिठाई बांट कर NSUI के कार्यकर्ता ने स्थापना दिवस मनाया, प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी की उसके उपरांत अनाथ आश्रम मे गरीब छात्रों को किताबों का आवंटन किया, वही जिला कांगडा़ NSUI ईकाई ने ब्लड डोनेशन कैंप ज्वालाजी मे वही अन्य स्थानों मे फल वितरण कर स्थापना दिवस मनाया, NSUI ईकाई सोलन ने सिविल अस्पताल मे जाकर फल वितरण किया, NSUI ईकाई चंबा ने महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, व सिविल आस्पताल मे फल वितरण किया, NSUI इकाई हमीरपुर ने मैराथन का आयोजन कर युवाओ को स्वस्थय के प्रति जागरूक कर स्थापना दिवस मनाया, NSUI ईकाई बिलासपुर ने विकलांग विधार्थियो को फल वितरण कर स्थापना दिवस मनाया, NSUI ईकाई क्षेत्र मंडी ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे किताबों का आवंटन आर्थिक रूप से गरीब छात्रों को किया, NSUI ईकाई कुल्लू ने सिविल अस्पताल मे फल वितरण किया, वही ऊना ईकाई ने सलम क्षेत्र मे जाकर किताबों का आवंटन निर्धन छात्रों को किया||
इसके अलावा छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी की प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों मे अनेकों सामाजिक उत्थान के कार्य कर स्थापना दिवस मनाया ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें