सोमवार, 4 अप्रैल 2022

सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलोहड़ पंचायत घर के सभागार में पोषण दिवस मनाया गया।

 सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलोहड़ पंचायत घर के सभागार में पोषण दिवस मनाया गया।




सुंदरनगर।

सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलोहड़ पंचायत घर के सभागार में पोषण दिवस मनाया गया। जिसमें कलोहड जुगाहन कपाही पंचायतों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं सुपरवाइजर स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों में बढ़-चढ़कर के भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शीला देवी ने की। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महिलाएं अपना खान-पान सही रखें तो जो गर्भवती महिला हैं वह अपने गर्भ में ही एक स्वस्थ बच्चे का भरण पोषण कर सकती है । कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं के गर्भ में ही बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं और यह रफ्तार बढ़ रही है। जिसका असर आने वाले समय में सीधे तौर पर नौनिहालों की सेहत पर पड़ रहा है ।जो भी काफी चिंता का विषय है ।उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि वे अपने घरों में बच्चों और महिलाओं के खानपान के ऊपर विशेष ध्यान दें ताकि कुपोषण को खत्म किया जा सके और एक स्वस्थ नारी के साथ एक स्वस्थ बच्चे को जीवन देकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका अदा की जा सके। इस दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाओं चलाई है और हर समाज में प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास रहेगा कि वह हर वर्ग के लोगों तक केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें । जिसमें महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र की सरकार ने चलाई है। उन्होंने इस दिवस के उपलक्ष पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे और पात्र लोगों को उनका लाभ पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर चंपा देवी लता देवी उपप्रधान वार्ड सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें