श्री माता हटेश्वरी मंदिर हटगढ़ में लंबे समय से डगे का काम आधा अधूरा लटका पड़ा है ।
सुंदर नगर।
श्री माता हटेश्वरी मंदिर हटगढ़ में लंबे समय से डगे का काम आधा अधूरा लटका पड़ा है । जिसके चलते जहां एक और आम जनता श्रद्धालुओं और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर के विस्तारीकरण की राह में भी यह आधा अधूरा निर्माण कार्य डांगा बना हुआ है। जिसका स्थानीय जनता ने कड़े शब्दों में एतराज जताया है और नाचन के विधायक विनोद कुमार के प्रति अपना रोष प्रकट किया है कि पिछले तकरीबन 2 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन मंदिर परिसर के साथ सटे डांगे का निर्माण कार्य पूरा न किए जाने की सूरत में श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जनता ने प्रशासन मंदिर परिसर की ओर से मांग की है कि जल्द से जल्द जिस ठेकेदार को मंदिर के साथ सटे एरिया में डांगे लगाने का कार्य दिया गया है। उसे एक मुशत पूरा करवाने की मांग की है । अन्यथा मजबूर होकर ग्रामीणों को अपने हक पाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस संदर्भ में क्षेत्र की मुख्य समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदास चौहान ने नाचन के विधायक और ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नाचन में कहां विकास हो रहा है। इस बात का अंदाजा यहीं से ही लगाया जा सकता है। जहां पर लंबे समय से ठेकेदार और भाजपा समर्थित पदाधिकारी काम लेने के बाद समय रहते पूरा नहीं कर रहे हैं और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाइट
ब्रह्म दास चौहान।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें