फ़ॉलोअर

रविवार, 24 अप्रैल 2022

बीपीएल चयन को लेकर मचे कोहराम में किसी का भी चयन नहीं किया गया

 बीपीएल चयन को लेकर मचे कोहराम में किसी का भी चयन नहीं किया गया




सुंदर नगर।

ग्राम पंचायत महादेव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीपीएल चयन को लेकर मचे कोहराम में किसी का भी चयन नहीं किया गया। पंचायत के सभी ग्रामीणों ने और पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अब पंचायत में सर्वेक्षण के आधार पर ही नए सिरे से बीपीएल का चयन होगा । जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत महादेव की प्रधान नील कमल।

video





 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें