फ़ॉलोअर

बुधवार, 4 मई 2022

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की लौंगनी ग्राम पंचायत के त्रैम्बला वार्ड के नाल्ड खड्ड किनारे एक करोड़ 15 लाख 80 हज़ार रुपये की लागत से बनाया

 धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की लौंगनी ग्राम पंचायत के त्रैम्बला वार्ड के नाल्ड खड्ड किनारे एक करोड़ 15 लाख 80 हज़ार रुपये की लागत से बनाया 



गया गौसदन चोर दरवाज़े से मंत्री ने अपने बेटे की गौ सेवा समिति के हवाले कर दिया है। यही नहीं मंत्री ने सरकारी भूमि भी इसके लिए आवंटित करवा दी है।ये आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व ज़िला पार्षद ने लगाए हैं।उन्होंने बताया कि मंत्री ने अपने पद का दुरूपयोग करके इस गौ सदन का निर्माण कार्य करवाया है जिसे अप्रत्यक्ष रूप में उन्होंने अपने बेटे की संस्था को ट्रांसफर कर दिया है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार ने अपने   वार्षिक बजट में गौवंस की सेवा व रक्षा के लिए अतिरिक्त कर भी लगाया है लेकिन बहुत कम स्थानों पर गौ सदनों का निर्माण कार्य पिछले चार साल में भाजपा सरकार ने किया गया है।जिसके कारण आजकल भी आवारा पशुओं की समश्या जश की तश बनी हुई है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गौसदन का निर्माण त्रैम्बला मुहाल में नाल्ड खड्ड के किनारे खसरा नम्बर 41,45 और 51पर किया गया है।इस गौसदन का निर्माण कार्य अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग धर्मपुर के माध्यम से करवाया गया है जिसमें एक सौ पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है।लेकिन पशुओं को चारे की कमी के कारण यहां पर अभी तक 75-80 तक पशु ही रखे गए हैं।जबकि बहुत से पशु अभी तक भी सड़कों पर घूम रहे हैं और फ़सलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं।भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि इस गौसदन के संचालन के लिए सरकार पांच सौ रुपये मासिक सहायता राशी प्रदान करती है जो हर माह के बजाये कई बार तीन चार महीनों की इकट्ठा ही दी जाती है।उन्होंने आरोप लगाया है कि इस गौसदन के संचालन में प्रशासन की कोई जिम्मेवारी निर्धारित नहीं की गई है।जिसके कारण ये सदन पूरी तरह निजी संस्था के द्धारा चलाया जा रहा है जबकि इसके निर्माण पर विभाग ने पैसा खर्च किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें