महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया की 304वीं जयंती आहुलवालिया सभा जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाई गई
सुंदर नगर।
महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया की 304वीं जयंती आहुलवालिया सभा जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर सभा के जिला प्रधान वालचंद वालिया के नेतृत्व में सभा के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर मंडी जिला के सिविल अस्पताल सुंदर नगर में मरीजों को फल और जूस वितरित किए और उनका कुशल क्षेम जाना । साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की भी भगवान से प्रार्थना की। सभा के जिला प्रधान वालचंद वालिया ने इस जयंती के उपलक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 18 वीं शताब्दी के महान योद्धा सुल्तान उल कौम महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया का जन्म बदर सिंह कलाल के घर 1718 में हुआ। बचपन में ही उन्हें गुरु का लाल कहा जाने लगा। 10 अप्रैल 1754 को महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया जी को दल खालसा का मुख्य कमांडर नियुक्त किया गया। 1761 में महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया ने अहमद शाह अब्दाली और 16000 बंधियों को मुक्त करवाया और शत्रुओं को भगाया। बाल चंद वालिया ने कहा की आज का दिन ऐतिहासिक दिन है आज परशुराम जी व महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया जी की जयन्ती है। आज के इस कार्यक्रम में महान पुरुष को याद रखे और वर्तमान व आगे बाली पीड़ि भी इनके जीवन से प्रेरणा ले। उन्होंने कहा कि सभा हर वर्ग के समाज के उत्थान के लिए हर वक्त प्रयासरत है और इस दिशा में जनहित और सामाजिक कल्याण के लिए कार्य करने में निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान वालचंद वालिया के एस जमवाल अश्वनी वालिया अशोक वालिया देवी रूप पूजा वालिया यादवेंद्र वालिया निशांत वालिया जगदीश वालिया बाला राम वालिया चंद्र वालिया योगेंद्र वालिया हेम सिंह सिंह ठाकुर अनुभव आशीष राकेश वालिया अहलुवालिया देवी रूप वालिया व अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें