पेट्रोल डीज़ल पर वैट कम करे हिमाचल की भाजपा सरकार :- एन. के. पंडित
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज एन. के. पंडित ने हिमाचल की भाजपा सरकार से माँग की है कि तुरंत पेट्रोल और डीज़ल से जनहित में वैट कम करे जय राम सरकार ! पंडित ने कहा कि जैसे बाकी राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, और कई राज्यों ने पेट्रोल डीज़ल पर वैट कम किया है उसी तर्ज पर हिमाचल कि भाजपा सरकार भी जनहित में कम करे वैट जिस से कि हिमाचल कि जनता को भी इसका सीधा लाभ मिल सके ! एन के पंडित ने केंद्र कि मोदी सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि जो कई बार सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गयी उसकी जिम्मेबार भी मोदी सरकार है ! उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार 9 रूपये सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने का श्रेय ले सकती है तो बार बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के लिए भी मोदी सरकार जिम्मेदार है ! उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि डॉ मनमोहन सरकार के समय सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल और डीज़ल पर 9 रूपये के करीब थी जो मोदी सरकार ने बार बार बढ़ा कर 33 रूपये करके देश कि जनता को सरेआम लूटा है इस केंद्र सरकार को श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है !
एन के पंडित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर मोदी भक्ति में लीन ना होकर जनहित में वैट कम करे ! उन्होंने केंद्र और हिमाचल सरकार से प्रश्न करते हुए पूछा कि आखिर केंद्र कि मोदी सरकार पेट्रोल डीज़ल और शराब को क्यों नहीं लाती जी एस टी के दायरे में और हिमाचल सरकार इस मुद्दे पर क्यों नहीं पैरवी करती ! उन्होंने जय राम सरकार को सलाह दी है कि वो मोदी का स्तुतिगान ना करके जनहित में फैसले लेने का साहस दिखाएँ !
पंडित ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जबाब देते हुए कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल कि भाजपा सरकार को चुनौती देती है कि अगर जय राम सरकार में दम है तो नगर निगम शिमला का चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर करवाये जिस से कि हिमाचल कि भाजपा सरकार को अपनी लोकप्रियता का पता लग सके जैसे कांग्रेस पार्टी ने अभी कुछ समय पहले 4 सीट जीतकर भाजपा को जीरो पर आउट करके भाजपा को उसकी औकात बता दी जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी को एक ही झटके में कांग्रेस पार्टी के 12-12 मुख्यमन्त्री नज़र आने लगे !
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और तेज तर्रार नेता एन के पंडित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमन्त्री गृहणी योजना मात्र मजाक बनकर रह गयी है क्योंकि हिमाचल कि लाखों महिलाएं आये दिन गैस एजेंसी के चक्कर काट रही है पर उनका रसोई गैस सिलिंडर रिफील नहीं हो रहा है जबकि भाजपा सरकार ने मुख्यमन्त्री गृहणी योजना के 3 सिलिंडर फ्री रिफील कि घोषणा कि है पर गैस एजेंसी वाले दो टूक जबाब देते है कि हिमाचल सरकार ने स्कीम होल्ड की है और बजट नहीं है ! पंडित ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जब आपके पास बजट नहीं होता तो आप प्रदेश कि जनता को क्यों लॉलीपॉप दिखाते हो ! पंडित ने जय राम सरकार से पूछा है कि जब केंद्र कि मोदी सरकार उज्वल योजना पर 12 रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी दे सकती है तो हिमाचल सरकार गृहणी योजना पर सब्सिडी क्यों नहीं दे सकती !
वाइट एन. के. पंडित
आल इंडिया राहुल गाँधी गाँधी कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस मीडिया इंचार्ज !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें