अंडर 14 खेलों का हुआ समापन
अंडर 14 खेलों का मंगलवार रिवालसर स्कूल के प्रांगण में विधिवत रूप से समापन समारोह किया गया
मण्डी(प्रकाश चन्द शर्मा)-:अंडर 14 खेलों का मंगलवार रिवालसर स्कूल के प्रांगण में विधिवत रूप से समापन समारोह किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एम सी कमेटी के प्रधान कमलेश कुमार शर्मा रहे।मुख्य अतिथि कमलेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया।रिवालसर स्कूल के प्रिंसिपल दया राम ठाकुर व उनके समस्त अध्यापकों ने मुख्य अतिथि कमलेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।तथा मुख्य अतिथि को टोपी पहनाकर समानित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी मार्च पास देकर मुख्य अतिथि आदर समान किया।इस कार्यक्रम में किरण शर्मा, ग्राम पंचायत के सर्ध्वार प्रधान पवन ठाकुर, रिवालसर की बी डी सी मबेर की सदस्य मीना शर्मा, त्रिसंगम स्कूल के चेरमन भगवान दास शर्मा, डी एम ए एम डी नरेश शर्मा ,तेज राम ठाकुर इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें