फ़ॉलोअर

मंगलवार, 14 जून 2022

पड्डल टैनिस हॉल मंडी में 18 वी राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 पड्डल टैनिस हॉल मंडी में  18 वी राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया



BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनांक 14-06-2022 को कार्यलय सचिव, हिमाचल प्रदेश वुशू संघ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक खेल मैदान पड्डल टैनिस हॉल मंडी में  18 वी राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री गुरदीप सिंह प्रधान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मंडी थे और साथ मे श्री गुरचरण सिंह उप प्रधान, और लखनपाल कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे । इस मौके पर विशेष अतिथि श्री नरेश ठाकुर  जिला युवा सेवाए एवं खेल अधिकारी  मंडी  मौजूद रहे तथा उनको सॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसमे 8 जिलों से लगभग 300 लड़का व लड़की खिलाड़ियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में सांशू इवेंट और ताउलु इवेंट खेला गया । महासचिव श्री पी. एन. आज़ाद जी ने अपने संबोधन में  खेल के प्रति खिलाडियों को जागरूक किया और कहा कि इस 18वी राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है मैं उनके भविष्य की उज्जवल कामना करता हूँ और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम भी रोशन करें। और सभी जिलों से आए संघ के अधिकारियों का अभिनंदन व स्वागत किया गया| उन्होने इस  सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारीयो व आधिकारिक तथा समस्त राज्य संघ टीम व जिला वुशू संघ मंडी टीम को बधाई व् शुभकामनाये दी|



इस मौके पर श्रीमती अंजू शर्मा आयोजन सचिव, श्री आनंद ठाकुर सोलन, लुदर चन्द महासचिव कुल्लू, पवन नाग कांगड़ा, विकास बिलासपुर, परविंदर चंदेल शिमला, खेम चन्द मंडी, पूर्ण चन्द कोषाध्यक्ष राज्य संघ, रमेश चौहान कार्यकारी सचिव, रवि सिंह मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें