ऑल इंडिया राहुल गांधी कॉन्ग्रेस कमेटी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 19 जून को सिरडा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर नौलक्खा में होगा
सुंदर नगर।
ऑल इंडिया राहुल गांधी कॉन्ग्रेस कमेटी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 19 जून को सिरडा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर नौलक्खा में होगा। इस संदर्भ में प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर निक्का राम चौधरी की अध्यक्षता में सुंदर नगर में बैठक का आयोजन सुकेत कैफे सुंदर नगर में किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में राज्य जिला और ब्लॉक स्तर के तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे और इस सम्मेलन में संगठन की गतिविधियों के बारे में उनको अवगत करवाया जाएगा और वर्तमान की गतिविधियों के बारे में भी फीडबैक ली जाएगी। इस सम्मेलन में मुख्य सलाहकार एवं पूर्व मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बलदेव ठाकुर करेंगे। बताया कि विधानसभा 2022 के चुनाव सिर पर हैं। इस बात को मद्देनजर रखते हुए ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी बूथ और ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक तमाम तरह की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए खाका तैयार करेगी और घर-घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ विजय होगी और जो भाजपा को आईना उपचुनाव में दिखाया है।उसकी अब इन विधानसभा चुनावों में साफ तस्वीर नजर आएगी । प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार के राज में ना तो महंगाई पर नियंत्रण हुआ है ना बेरोजगारों को रोजगार मिला है और भ्रष्टाचार का ही हर ओर बोलबाला रहा है । इसके विरोध में आम जनता ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से सत्तासीन करने का पूरा मन बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आतुर है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार ने जो सब्जबाग दिखाकर सत्तासीन हुई थी। वर्तमान में जो चुनावी दस्तावेज पेश करके जनता को उसके साथ छल किया था । उस चुनावी दस्तावेज के अनुसार कोई भी काम धरातल में नहीं उतारा है । भाजपा राज में हर ओर लो एंड ऑर्डर की अवहेलना हो रही हैं । नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। बिना मंजूरी के सड़कें और पेड़ काटे जा रहे हैं और अवैध खनन का धंधा जोरों शोरों से फल-फूल रहा है और यह सारा भाजपा सरकार के शरण में उनके मंत्रियों और विधायकों के सहयोग से सारे गैरकानूनी काम धंधे किए जा रहे हैं। जिसके विरोध में आम जनता इस बार जवाब देने के पूरे मूड में है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चिंत राम शास्त्री उपाध्यक्ष युधिष्ठिर शर्मा जिला महासचिव हरीश शर्मा सचिन ब्लॉक के अध्यक्ष जंग बहादुर समेत अन्य तमाम पदाधिकारी और गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें