फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 जून 2022

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए शिमला मेयर का घेराव किया


आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए शिमला मेयर का घेराव किया।

 

BHK NEWS HIMACHAL

 पुजा कौशल: शिमला एसएफआई  विश्वविद्यालय इकाई ने शिमला  मेयर का घेराव किया जिसके अंदर एसएफआई की मांग थी कि जो समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगनी थी  परंतु अभी तक उस प्रतिमा को नहीं लगाया गया है। एसएफआई मांग कर रही है कि इस प्रतिमा को समरहिल चौक पर लगाया जाए और समरहिल का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह चौक रखा जाए। परंतु देखने को मिलता है कि लगभग 7 साल का समय बीत जाने के बाद भी एमसी शिमला इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है एसएफआई इससे पहले भी काफी बार शिमला मेयर से मिलने इस मुद्दे पर  आ चुकी है परंतु अभी तक शिमला  मेयर का नकारात्मक रवैया इसके अंदर देखने को मिला है जिससे साफ तौर पर झलकता है कि उनकी मंशा नहीं है कि समर हिल चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लगाया जाए 2015 के अंदर यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लगाया जाएगा और बालूगंज चौक पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को लगाया जाएगा परंतु 7 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने  यह मांग की है कि  जल्दी से जल्दी इन प्रतिमा को लगाया जाए । शिमला मेयर ने आश्वासन दिया है कि 10 जून तक जमीन को प्रतिमा लगाने के लिए चिन्हित किया जाएगा यदि उसके बाद भी उस प्रतिमा को नहीं लगाया जाता है तो आने वाले समय के अंदर एमसी मेयर का फिर से घेराव किया जाएगा । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें