फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 जून 2022

जनवादी महिला समिति,सदर खँड, मँडी का सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुनीता देवी, चन्द्रावती देवी व भावना ने किया।

 जनवादी महिला समिति,सदर खँड, मँडी का सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुनीता देवी, चन्द्रावती देवी व भावना ने किया।






आज दिनाँक 1 जून,2022 को जनवादी महिला समिति,सदर खँड, मँडी का सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुनीता देवी, चन्द्रावती देवी व भावना ने किया।सम्मेलन का उद्घाटन जिला अध्यक्ष वीना वैद्य ने किया । सम्मेलन मे प्रदेश व देश मे महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा, यौन शोषण, नाबालिग लडकियों के अपहरण व अत्याचार ,महँगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले ,मनरेगा मे 200 दिनों के काम ओर 350 रुपए  दिहाडी देने इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सुनीता देवी ने महिलाओं की समस्याओं को उजागर करते हुए महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान किया। सम्मेलन मे 13 सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसमें नीरा देवी को अध्यक्ष, भावना को सचिव,बबीता को उपाध्यक्ष सत्या को कोषाध्यक्ष व पूनम को सहसचिव बनाया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें