बक्कर खड्ड में मंत्री के बेटे के क्रशर द्धारा धड़ल्ले से किया जा रहा है अवैध खनन-भूपेंद्र
खनन विभाग अवैध खनन से इकठ्ठा की गई सामग्री करे ज़ब्त और करे क़ानूनी कार्यवाई
BHK NEWS HIMACHAL
धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के संधोल में जलशक्ति मंत्री के बेटे का स्टोन क्रशर सरेआम अवैध खनन कर रहा है लेकिन माईनिंग विभाग और स्थानीय प्रशासन इसे रोकने में असफ़ल साबित हो रहा है।अगर एक दो दिन में इस क्रशर द्धारा इकठ्ठा किये गए पथर और बजरी पर विभाग छापामारी करे तो सारे काले व अवैध कारोबार पर पर्दा उठ जायेगा और जलशक्ति मंत्री के बेटे द्धारा संसाधनों की लूट जनता के सामने आ जायेगी। माकपा नेता व पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं बक्कर खड्ड में हो रहे अवैध खनन को देखा है और आजकल कोई भी क्रशर से एक किलोमीटर के दायरे में इन काले कारनामों को देख सकता है।जहां खड्ड में सैंकड़ों टिपर बोल्डर पत्थरों के इकठ्ठे किये हुए देखे जा सकते हैं।यही नहीं बक्कर खड्ड से छह सात फुट गहरी खाई खोदी जा रही है और एक समानांतर खड्ड बन गई है।इसके लिए वहां दर्जनों जे सी बी लगाई गई हैं और ढुलाई के लिए बिना नंम्बर के टिपर इस्तेमाल किये जा रहे हैं जो रात दिन ढुलाई कर रहे हैं।यही नहीं खड्ड की बढ़ती गहराई से पर्यावरण व पानी की उपलब्धता भी कम हो रही है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ये क्रशर वर्ष 2008 में लगा था जिसका प्लांट मंडी ज़िला में और खनन हेतु आवंटित भूमि हमीरपुर ज़िला में है।मंत्री ने बड़ी चालाकी से ये भूमि क्रशर के लिए आवंटित करवाई है जिसके चलते वे मंडी ज़िला की सीमा वाली खड्ड के साथ साथ हमीरपुर व कांगड़ा ज़िला में आने वाली खड्ड से भी वे खनन कर सकें।यही नहीं ये क्रशर खनन माफिया डॉन के रूप में चल रहा है और यहां से सभी विभागों को बजरी व रेत सप्लाई हो रहा है जिसके लिए मंत्री ने सभी विभागों, ठेकेदारों और निर्माण कम्पनियों को निर्देश दे रखे हैं।भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि इसी अवैध कमाई से मंत्री का बेटा अपनी राजनीति करता है।जिससे वह महिला मण्डलों को कभी गद्दे बांटता है और धामें खिलाता है और आजकल मनरेगा मज़दूरों को टिफ़िन बांट रहा है।इस क्रशर के चलते पिछले दस साल से यहां बनने वाले केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है कियूंकि जिस ज़मीन पर ये विद्यालय बनना है वह क्रशर के नज़दीक थी और इस कारण क्रशर को वहाँ से शिफ्ट करना पड़ना था लेकिन इस क्रशर के लिए अब केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण की साईट ही बदल दी गई है जिसका शिलान्यास 20 जून को केंद्रीय मंत्री करने जा रहे हैं।भूपेंद्र सिंह ने प्रशासन,माईनिंग विभाग औऱ खुफिया एजेंसियों से मांग की है कि वे अगले दो तीन दिन में इस क्रशर के द्धारा खड्ड में इकठ्ठा की गई सामग्री को जब्त करे और उसकी रिपोर्ट ग्रीन ट्रिब्यूनल और मुख्यमंत्री को दी जाए और उनसे भी ये मांग है कि अगर वे वास्तव में खनन माफिया पर नकेल कसना चाहते हैं तो वे निष्पक्ष जांच शुरू करवाएं और अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें