श्री देव बाला कामेश्वर भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन
सुंदर नगर।
श्री देव बाला कामेश्वर भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कमेटी चांगर के प्रधान हेम चंद शर्मा ने जानकारी देते बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । कहा कि इस दौरान सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंकज शर्मा के मुखारविंद से कथा श्रवण का आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने के लिए आम जनता 16 जून को मंदिर परिसर में आ करके भगवान की भक्ति पाकर अपने जीवन को धन्य बनाएं । उन्हें बताया कि इस दौरान 16 जून को इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा सुबह 11:45 बजे पुराण स्थापना दोपहर 12:15 बजे तथा दोपहर 2:00 से सायं 5:00 बजे तक मूल पाठ प्रातः 5:30 बजे से 10:00 बजे तक और आरती एवं भजन कीर्तन प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 10:00 तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 22 जून को कथा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी और प्रातः 11:00 बजे पूर्णाहुति का भी कार्यक्रम रहेगा । 23 जून को रथ यात्रा सायं 6:00 निकाली जाएगी और 24 जून को भव्य भंडारे का भी आयोजन दोपहर बाद 1:00 बजे शुरू होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के भाग लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें