फ़ॉलोअर

बुधवार, 15 जून 2022

अग्निपथ योजना' लॉन्च के खिलाफ उतरे कांग्रेस पार्टी के लोगों

 अग्निपथ योजना' लॉन्च के खिलाफ उतरे कांग्रेस पार्टी के लोगों


BHK NEWS HIMACHAL

मण्डी(प्रकाश चन्द शर्मा)-:भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 'अग्निपथ योजना' लॉन्च  की है। जिस पर कांग्रेस जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने तीखे तेवर दिखाए है। उनका कहना है कि अग्निपथ योजना चलाकर सेना में 4 साल की सेवा देने के बाद युवाओं को बेरोजगारी की तरफ धकेलने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है।कांग्रेस जन संवाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने कहा कि 4 सालों की सेवाएं देने के लिए ठेकेदारी प्रथा को सेना भर्ती में मोदी सरकार लाना चाहती है,, लेकिन जिस तरह से सरकार ने यह फैसला लिया है वह गलत है।जी एल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नोटबंदी और जीएसटी का फैसला सरकार का गलत साबित हुआ था उसी तरह यह फैसला भी गलत साबित होने वाला है।कांग्रेस जन संवाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने कहा कि 4 सालों की सेवाएं देने के लिए ठेकेदारी प्रथा को सेना भर्ती में मोदी सरकार लाना चाहती है उन्होंने कहा कि  वह गलत है और ऐसे भी हमारे भारत में बहुत ज्यादा बेरोजगारी हो चुकी है केंद्र सरकार की नीतियों की वहज से जी एल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नोटबंदी और जीएसटी का फैसला सरकार का गलत साबित हुआ था । उसी तरह यह फैसला भी गलत साबित होने वाला है। एक फ़ौजी भाई जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात खड़े होते है लाइन ऑफ कंट्रोल लेकिन मोदी सरकार उन पर भी राजनीतिक करने पर तुली है।इससे तो हमारे बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।आज तक किसी भी नेता का बेटा सेना में सिपाही भर्ती नहीं होता है उनका बेटा सीधा लेफ्टिनेंट,कर्नल बनता वो इन राजनेताओं के कारण होता है।सेना के खिलाफ गलत राजनीति सहन नहीं होंगी।यह कहना है कांग्रेस जन संवाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष जी शर्मा का।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें