*अग्नीपथ योजना देश के युवाओं का भारतीय सेना में जाने का सपना करेगी साकार लेकिन पुरानी भर्ती रद्द कर तैयारी कर रहे युवाओं के साथ हुआ अत्याचार - अभिलाष शर्मा*
BHK NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के राजनीतिक शास्त्र विषय के विद्यार्थी अभिलाष शर्मा का कहना है ! कि भारतीय सेना में जाना युवाओं का बचपन से ही सपना होता है और अग्निपथ योजना भारत के युवाओं के इस सपने को साकार करेगी ! हर साल 45 से 60 हजार के करीब युवा भारतीय सेना ज्वाइन करेंगे तथा अपनी सेवाएं देंगे देखा जाए तो इससे भारत के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और उससे भी बड़ी बात भारतीय सेना में जुड़ कर मां भारती की सेवा करने का मौका मिलेगा ! यह एक सुनहरा अवसर है इस योजना के काफी फायदे हैं!
केंद्र सरकार ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नई 'अग्निपथ योजना' का ऐलान किया। इसके तहत बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करने के लिए संविदा के आधार पर अल्पकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी, जिन्हें 'अग्निवीर' कहा जाएगा। योजना के तहत साढ़े 17 से 23 वर्ष की आयु के युवाओं को सेना के तीनों अंगों में भर्ती किया जाएगा। चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद योजना में नियमित सेवा के लिए 25 प्रतिशत सैनिकों को बनाए रखने का प्रावधान है। इसके साथ ही युवा +2 स्नातक की डिग्री भी कर पाएगा और इसकी एक और भी विशेषता है जिसमें सरकार ने युवाओं के करियर को लेकर आने वाले समय के लिए कौशल आधारित विशेष कोर्स शुरू करने की बात भी कही है 4 साल मां भारती की सेवा के बाद व युवा कुशल होगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाएगा
अग्निपथ योजना' में चयनित उम्मीदवारों को 4 साल की अवधि के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना में अग्निवीर के रूप में काम करने का मौका मिलेगा. चार साल की अवधि पूरी होने पर, ये अग्निवीर एक अनुशासित, गतिशील, प्रेरित और कुशल श्रमशक्ति के रूप में अन्य क्षेत्रों में रोजगार पाने के उद्देश्य से अपनी पसंद के पेशे में अपना करियर बनाने हेतु सिविलियन के रूप में वापस लौटेंगे ! लेकिन दूसरी तरफ हम देखें तो कई सालों से भारतीय सेना मे जुड़ने के लिए तैयारियां कर रहे युवा जोकि प्राथमिक परीक्षा पास कर चुके थे वह युवा 2 सालों से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे तथा उस परीक्षा को रद्द करना सरासर गलत है यह उन युवा कि आत्मविश्वास की हत्या है सरकार को इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है तथा इन युवाओं को न्याय दिलाने की आवश्यकता है ! अग्नीपथ योजना के कारण युवाओं का भारतीय सेना में जाने का सपना साकार होगा परंतु पुरानी भर्तियां जिनका लिखित पेपर होना अभी वाकी था उसे रद्द करना सरासर गलत है अधिकतर युवाओं का यही मानना है वह भारतीय सेना में मां भारती की सेवा के लिए जाते हैं
तथा वर्तमान समय मीडिया व सोशल मीडिया में अग्निपथ योजना पर नौकरी की मानसिकता वाले लोगों और योद्धा की मानसिकता से निःस्वार्थ राष्ट्रसेवा करने वाले लोगों में वाद विवाद चल रहा है। लेकिन राष्ट्रहित और निजी स्वार्थ में श्रेष्ठ क्या है इस पर चिंतन करने की आवश्यकता देश के युवाओं को है
पुरानी भर्तियो को रद्द् करना गलत निर्णय है
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सर
हटाएं