फ़ॉलोअर

बुधवार, 15 जून 2022

राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र भंगरोटू ने युवा संसद प्रतियोगिता का क्लस्टर लेवल का आयोजन

 क्लस्टर लेवल का हुआ आयोजन  




मण्डी(प्रकाश चन्द)-:बुधवार राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र भंगरोटू ने युवा संसद प्रतियोगिता का क्लस्टर लेवल का आयोजन हुआ जिसमें पूरे क्लस्टर से लगभग छह टीमें आनी थी और किसी कारण वश दो टीमें नहीं आ सकी और केवल चार टीमों में ही प्रतियोगिता हुई 1 इस प्रतियोगिता में युवा सांसदों द्वारा देश के समक्ष चुनौतियों को किस तरीके से हल करना है, संसद विधेयक कैसे लाया जाता है और विधेयक कैसे बिल बनता है, संसद की सारी कार्यवाही को बहुत अच्छे तरीके से सभी स्कूलों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा पेश किया 1 इस प्रतियोगिता में राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागल दितीय स्थान पर रहा 1 सभी छात्र और अध्यापक इसके लिए बधाई के पात्र हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें