फ़ॉलोअर

बुधवार, 15 जून 2022

*VERIFIED NEWS* हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है.

  *VERIFIED NEWS*        हिमाचल के  बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है. *



BHK NEWS HIMACHAL

*VERIFIED NEWS*        हिमाचल के  बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है. हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन संघ मुख्य कार्यालय शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (554) पदों को भरने के लिए  इच्छुक/ पात्र उम्मीदवारों से  ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं. संघ ने आवेदन  करने की तारीख 21 जून 2022 तक बढ़ा दी है. संघ के  निदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड के (55) पद, योग्यता 10वीं, 12वीं , सुरक्षा सुपरवाइजर के (23) पद, योग्यता:- 10वीं ,12वीं, स्नातक, एवं 1 वर्ष अनुभव, ड्राइवर  LMV, HTV  के (17) पद , योग्यता:- 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक ,2 वर्ष अनुभव, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के (79) पद, योग्यता:- 10वीं ,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के (32) पद, योग्यता:- 12वीं 50℅, स्नातक, स्नातकोत्तर,क्लर्क (अकाउंट्स) के (14) पद , योग्यता:-  12वीं, स्नातक, बीकॉम, एमकॉम, स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम के (18) पद  ,योग्यता:- 10वीं, 12वीं, एएनएम ,जीएनएम डिप्लोमा डिग्री 60℅ अंको सहित मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य, इलेक्ट्रीशियन के (29) पद , योग्यता :-10वीं, 12वीं, डिप्लोमा इलेक्ट्रीशियन  एनसीवीटी /बोर्ड  से होना अनिवार्य. फिटर के (50) पद , योग्यता :-10वीं, 12वीं, डिप्लोमा फिटर  एनसीवीटी /बोर्ड  से होना अनिवार्य. मैकेनिकल के (16) पद,  योग्यता:-  10वीं, 12वीं, डिप्लोमा एनसीवीटी/  बोर्ड  से होना अनिवार्य ,वेल्डर के (20)  पद , योग्यता:- 10वीं, 12वीं,  मान्यता प्राप्त  एनसीवीटी/  बोर्ड   से  होना अनिवार्य,   टर्नर के (30) पद,  योग्यता :-10वीं ,12वीं ,डिप्लोमा  होना अनिवार्य . कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोलर के (18) पद , योग्यता:- दसवीं, 12वीं, एनसीवीटी डिप्लोमा कोपा होना अनिवार्य , डाटा एंट्री ऑपरेटर के (13) पद,  योग्यता:- 10वीं ,12वीं 50℅ अंक सहित ,डिप्लोमा बीसीए, डीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55℅ अंक सहित होना अनिवार्य, चौकीदार के (19) पद , योग्यता :- 8वीं, 10वीं, 12वीं , चपरासी के (28) पद  , योग्यता :- 10वीं, 50℅ अंक सहित ,12वीं, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के (16) पद, योग्यता:- 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, बीएससी बीएड मान्यता प्राप्त बोर्ड  से  60℅ अंक सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य ,  मैस हेल्पर के (18) पद , योग्यता :-आठवीं ,दसवीं , एवं  2 वर्षों का अनुभव, माली के (11) पद , योग्यता:-  8वीं, 10वीं, 12वीं, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के (18) पद, योग्यता:- 12वीं, 50℅ अंको सहित एवं डिप्लोमा लैब टेक्नीशियन  मान्यता प्राप्त बोर्ड   से 55℅ अंको से उत्तीर्ण  होना अनिवार्य), पेट्रोल पंप अटेंडेंट के 30 पद , योग्यता :- 10वीं, 12वीं, स्नातक होना अनिवार्य) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों की अंतिम तिथि 21 जून 2022 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार यहां करें आवेदन:-  प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोननंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति  स्कैनड, पीडीएफ (PDF) फाइल बनाकर संगठन/ संघ के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर  अब उम्मीदवार अंतिम निर्धारित तिथि 21 जून 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक छूट का प्रावधान है. यह सभी पद 2 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा.  इन सभी पदों की  छटनी परीक्षा/ लिखित परीक्षा संघ द्वारा 29 जून 2022 को ऑनलाइन ही ली जाएगी.  संघ द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/ इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. इन सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों सामान्य श्रेणी,  बीपीएल,  स्वतंत्रता सेनानी, आश्रित और पूर्व सैनिकों के आश्रितों एससी, एसटी ,ओबीसी, एपीएल के लिए (1580) रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि  नॉन रिफंडेबल रहेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार यह शुल्क क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ तथा नेट बैंकिंग से जमा करवा सकते हैं . दिव्यांग , दृष्टिबाधित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. सिलेक्ट/ नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. इन पदों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10500/- से लेकर 26450/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा. यह सभी पद मल्टीनेशनल कंपनियों, विभिन्न  विभागों, बैंकिंग सेक्टर,  में भरे जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए  कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं हेल्पलाइन नंबर  94181-39918, 94184-17434, 62309-06536 पर संपर्क कर सकते हैं.

Video




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें