फ़ॉलोअर

बुधवार, 29 जून 2022

चुराही नाटी पर खूब नाचे लोग लोगों को मिला मडोलू माता का आशीर्वाद

 चुराही नाटी  पर खूब नाचे लोग  लोगों को मिला मडोलू  माता का आशीर्वाद



BHK NEWS HIMACHAL

आज के दिन तेलका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थान मडोलू माता दी  मे जातर आयोजन किया गया  कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्थानों से आने वाली जातरो से हुआ  तथा सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में एक अच्छा हो हवन पूजा पाठ किया तथा उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत कार्यक्रम विशेष चुराही नाटी व  स्थानीय प्रस्तुतियां थी लोगों ने माता का आशीर्वाद लिया तथा इस जातर का भरपूर आनंद उठाया  इस मौके पर कई पंचायतों के लोग माता के दर्शन करने के लिए आए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें