जनवादी महिला समिति द्वारा आज सेरी चांदनी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर मांग दिवस को मनाया गया
जनवादी महिला समिति द्वारा आज सेरी चांदनी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर मांग दिवस को मनाया गया
BHK NEWS HIMACHAL
जनवादी महिला समिति द्वारा आज सेरी चांदनी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर मांग दिवस को मनाया गया। जिसमें मांग की गई कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाओ, खाद्य वस्तुओं में लगाए गए जीएसटी को भी वापस लिया जाए, डिपो में सस्ता राशन हर परिवार को दिया जाए तथा बायोमेट्रिक मशीन बंद की जाए, कॉपी किताबों पर लगाए गए जीएसटी को वापस लिया जाए, गैस सिलेंडर में सब्सिडी बहाल की जाए और सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जाए इत्यादि मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया । कैप्टन लक्ष्मी सहगल जनवादी महिला समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक थी जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और देश को आजाद करवाया। उन्हीं की जयंती को याद करते हुए महिला समिति हर वर्ष इस दिन को मांग दिवस के रूप में मनाती है और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती है। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति जिला प्रधान डॉक्टर वीना वैद्य, जिला सचिव जयवंती, सुनीत, रीना, प्रोमिला, सकुंतला, भावना, पूनम इत्यादि ने हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें