ग्राम की पंचायत दरव्यास की एक वार्ड में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके घर की हालत इतने खस्ता है कि वह मकान कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्राम की पंचायत दरव्यास की एक वार्ड में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके घर की हालत इतने खस्ता है कि वह मकान कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
BHK NEWS HIMACHAL
मण्डी (प्रकाश चन्द शर्मा)-:हिमाचल प्रदेश ग्राम की पंचायत दरव्यास की एक वार्ड में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके घर की हालत इतने खस्ता है कि वह मकान कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उस मकान में रहना मुश्किल हो रहा है। यह मकान बद्री राम का है। जो बहुत ही गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा है। उनकी छ बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है और चार बेटियां स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है इस ग्राम पंचायत दरव्यास की कुल आबादी लगभग 850 के करीब है। इस परिवार का चुनाव आई आर डी पी में 2008 से चला आ रहा है। लेकिन इस परिवार का कहना है कि आजतक उनको मकान नसीब नहीं हो रहा है। इस परिवार को कभी तो बिना खाना खाने के आपने गुजारा करना पड़ता है। बद्री राम कि पत्नी मानसिक रूप परेशान रहती है। जिसकी दवाई के ऊपर हजारों रुपए हर महीने का खर्च आता है। ग्राम पंचायत दरव्यास के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अभी तक उसकी कोई भी हेल्प नहीं की है। बद्री राम के साथ ही ग्राम पंचायत दरव्यास की प्रधान का घर सौ मीटर की दूर पर है। बद्री राम के घर के साथ ही उनका रोज आने जाने का रास्ता है। बल्कि उन लोगों को इस मुद्दे को लेकर सबसे आगे आने की जरूरत है। 2022, 2023 के सैल्फ में बद्री राम का मकान नहीं डाला गया है। जबकि उस सैल्फ में अमीर लोगों के कामों को डाला गया है। यह बड़े शर्म कि बात है उस सैल्फ को देखकर ही कोई भी व्यक्ति कहा सकता है कि चुने हुए प्रतिनिधि अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं। जब से यह पंचायत बनी है इससे सैल्फ से ही अंदाजा लगाया जाता सकता है कि इसमें हर कामों कहीं न कहीं घोटाले हो रहे है। बद्री राम ने जब जब भी पंचायत से सहायता मांगी है उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। बद्री राम बेहद निहायत शरीफ होने का भी एक कारण हो सकता है। इलेक्शन के दौरान ये लोग बहुत लोक लुभावने वादे करते हैं लेकिन जीतने के बाद उन लोगों को भूल जाते हैं जिन लोगों ने इन लोगों को चुनावों में जीत दिलाई होती है। बद्री राम ने आपने मकान पर तिरपाल डाला हुआ है इस बरसात के मौसम में अगर ज्यादा भारी बारिश हो तो उनको आपने मकान में अपनी पत्नी बेटियों के साथ जागकर गुजारना पड़ती है। बद्री राम को न ही तो ग्राम पंचायत की तरफ से कोई मदद मिली है ना ही सरकार की तरफ से। इन विडियो और फोटो को आप देखकर अंदाजा लगा सकते है कि हिमाचल प्रदेश शिखर की ओर है ऐसे तो सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें