किसानो ने मंडी विक्टोरिया पूल से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक बिरोध पर्दर्शन आयोजित किया
BHK NEWS HIMACHAL
आज दिंनाक 4 जुलाई को मंडी मे फोरलेन लेन सड़क प्रभाबित किसान, पठानकोट से मंडी (पधर- मंडी) के किसानो ने मंडी विक्टोरिया पूल से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक बिरोध पर्दर्शन आयोजित किया गया ओर उसके उपरांत जिलाधीश के माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री श्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र सोंपा गया
अध्यक्ष श्री विरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि नारला से बिजनी तक वहुत ही कम मुआबजा दिया जा रहा है और किसानो को उचित मुआबजा दिया जाए अःत भूमिअधिग्रहण कानून 2013 को लागू किया जाए और चार गुणा मुआबजा दिया जाए । भूमिअधिग्रहण अधिग्रहण मंच के सयोंजक श्री जोगिन्दर वालिया ने प्रभावित किसानो की
मांगो का समर्थन करते हुए किसानो को एकजुट होकर अपने हको को के लिए आने वाले संघर्ष मे बड-चड कर हिस्सा ले ।
कुलदीप अजाद ने मांग रखी कि प्रभाबित किसानो को औट-टकोली की तर्ज पर मुआबजा दिया जाए व पानी के स्त्रोत, पैदल पथ, श्मशान घाट, पानी की नालियां, विजली की लाईन को पुनर्स्थापित किया जाए ।
जोगिन्दर गुलेरिया ने कहा कि मकान अधिग्रहण का पुरा मुआवजा दिया जाए। श्री यशोनद ने जिलाधीश के माध्यम से उपरोक्त मांगो बारे अतिशीघ्र निपटारा किया जाए ।
रैली मे सोवरदत शर्मा ने प्रशासन को समन्वय गठन करके विभिन्न मुद्दो पर बातचीत कर अतिशीघ्र हल निकाला जाए अन्यथा किसान अपनी मांगो को लेकर आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेगा जिसके लिए केंद्रीय सरकार ब राज्य सरकार जिम्मेदार होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें