फ़ॉलोअर

शनिवार, 27 अगस्त 2022

आने वाली कैबिनेट में होगी जल रक्षक को की मांग पूरी मुख्यमंत्री

 आने वाली कैबिनेट में होगी जल रक्षक को की मांग पूरी मुख्यमंत्री 


BHK NEWS HIMACHAL

जल रक्षक काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांग रखते आ रहे हैं पर अभी तक उनकी उचित मांगों पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है 10 अगस्त को विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री द्वारा उनकी एक प्रमुख मांग को मान लिया गया था पर अभी तक उसे कैबिनेट मंजूरी नहीं मिली है इस के संदर्भ में ही कल जल रक्षक संघ के सदस्य जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष jawalu ram की अगुवाई में कल मंडी सर्किट हाउस में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिले जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा आने वाली कैबिनेट में आपका कार्य कर दिया जाएगा उसके बाद हिमाचल के समस्त जल रक्षकों मैं खुशी की लहर है जल रक्षक चाहे करो ना कॉल हो बारिश बर्फबारी पानी के टैंकों की साफ सफाई पाइप लाइन मेंटिनेस या कोई अन्य त्यौहार बिना अवकाश के काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं पर इस बार हिमाचल के समस्त जल रक्षकों को हिमाचल सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि सरकार उनके साथ अनदेखी नहीं करेगी और उचित समय पर उचित फैसला जल रक्षक के हित में लेगी मौजूद रहे जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष jawalu ram प्रवक्ता गौरव सेन मीडिया प्रभारी मीना ठाकुर कमलेश ललित मनोज घनश्याम सुनील प्रीतम आदि मौजूद रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें