फ़ॉलोअर

शनिवार, 27 अगस्त 2022

SFI का अखिल भारतीय उत्तरी भारत राज्य जत्था का दूसरा दिन शिमला के चौड़ा मैदान पर रैली और आम सभा के रूप में हुआ ।

SFI का अखिल भारतीय उत्तरी भारत  राज्य जत्था का दूसरा दिन शिमला के चौड़ा मैदान पर रैली और आम सभा के रूप  में  हुआ ।



  

BHK NEWS HIMACHAL


 आज दिनांक 27-08-2022 को  SFI का अखिल भारतीय उत्तरी भारत  राज्य जत्था का दूसरा दिन शिमला के चौड़ा मैदान पर रैली और आम सभा के रूप  में  हुआ ।

 जिसमें अखिल भारतीय सह- सचिव दिनित ने  शिक्षा पर बढ़ रहे हमले  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा व्यवस्था को खोखला  किया जा रहा है ।



 NEP2020 गैर लोकतांत्रिक तरीके से संसद में बिना चर्चा किए पास किया गया है ।

 और हिमाचल प्रदेश इसे लागू करने वाला  पहला राज्य है ।  

 देश और प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के बजट को कम रही है ।

 PTA के नाम पर छात्रों को लूट रही है आए दिन फीस में बढ़ोतरी कर रही है।

 छात्रों के जनवादी लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल नही कर रही है । 

जहाँ सरकार को सस्ती शिक्षा मुहैया करानी थी । शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना था । उसकी वजाय राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 को थोप कर   शिक्षा व्यवस्था को कमजोर और खत्म करने की कोशिश सरकार है ।



 इसके विरोध में अखिल भारतीय जत्था प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्विद्यालय के छात्रों को जागरूक करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा । हिमाचल से होते हुए देश के अन्य राज्यो की ओर रवाना होगा। इस आम सभा को शुरू करते हुआ और अखिल भारतीय जत्थे का स्वागत करते हुआ शिमला जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि एसएफआई छात्र समुदाय से अपील करता है की शिक्षा को बचाने ,सविधान को बचाने , देश को बचने की लड़ाई में एसएफआई के साथ आयेंगे और इस लड़ाई में अपनी भूमिका अदा करेंगे । इस आम सभा को अखिल भारतीय सह-सचिव के साथ साथ दिल्ली राज्य सचिव साथी प्रतिष  , हरियाणा राज्य सचिव साथी मनजीत ,HPU अध्यक्ष रॉकी और हिमाचल प्रदेश राज्य सचिव अमित  ने शिक्षा व्यवस्था को बचाये रखने के लिए बात रखी । इसमे SFI  दिल्ली विश्विद्यालय से साथी शरण्य मौजूद रहे । 

और अगर सरकार इस छात्र विरोधी NEP को वापिस नही लेती है। और छात्र मांगो को पूरा नही करती है । तो पूरे देश के छात्रों को लामबंद करते हुए SFI उग्र आंदोलन करेगी ।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें