फ़ॉलोअर

सोमवार, 29 अगस्त 2022

*काॅलेज कैडर को लेकर एबीवीपी ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापनः* *विक्रांत चौहान*

 _______________________________________

*काॅलेज कैडर को लेकर एबीवीपी ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापनः* *विक्रांत चौहान*

BHK NEWS HIMACHAL



              अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन श्री रामेश्वर ठाकुर व सदस्य डा० नैन सिंह से काॅलेज कैडर की लिखित परीक्षा शीघ्र आयोजित करने बारे मिला।



            प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले लंबे अंतराल से प्रदेश का युवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिन रात मेहनत कर रहा है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक केवल मात्र तीन विषयों में ही सहायक आचार्य के पद के लिए लिखित परीक्षा करवाई है जिसमें पर्यटन, पत्रकारिता जन संचार और शारीरिक शिक्षा विषय है और इन विषयों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं हुए है। इसके अलावा 24 अन्य विषयों की लिखित परीक्षा प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है जिस कारण प्रदेश के छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। परीक्षा हेतु पात्र छात्रों अथवा आवेदकों का आंकड़ा प्रत्येक विषयों में हजारों में है लेकिन फिर भी सरकार और आयोग इस विषय में अपना मत स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। विक्रांत ने कहा कि विज्ञापित की गई अधिसूचना के मुताबिक 553 पदों को भरने की बात की गई थी जिसकी आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2022 तक पूरी की गई है। लेकिन लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक केवल तीन विषयों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई है जो 11 पदों के लिए थी और उसका भी अभी तक परिणाम घोषित करने में आयोग असफल रहा है।



       अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और अन्य सदस्यों के समक्ष ज्ञापन देकर मांग रखी है कि काॅलेज कैडर हेतु शीघ्र अति शीघ्र लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाए। आयोग के चेयरमैन  ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में उठाई मांग को वास्तविक मांग बताते हुए शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें