राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा में खुशी का माहौल
BHK NEWS HIMACHAL
राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा में खुशी का माहौल राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा के भवन फोरलेन में जाने से छात्रों व अध्यापकों के लिए जहां विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थी वहीं पर विद्यालय के कर्मठ अध्यापक रोशन लाल शास्त्री की कड़ी मेहनत से भूमि का चयन किया। भूमि संरक्षण विभाग से विद्यालय के नाम भूमि करवाने के बाद प्रक्रिया पूरी हो गई। विद्यालय के नाम इंतकाल भी हो चुका है और भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसए सुंदर नगर के कनिष्ठ अभियंता को डाइट मंडी से विद्यालय का नक्शा अति शीघ्र बनाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय भवन बनाने के आदेश होने के बाद अध्यापकों और छात्रों में खुशी का माहौल बना है। इस खुशी पर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों की ओर से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका राधा सेठी ने रोशन लाल शास्त्री को टोपी व माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी शबनम सैनी ने शॉल देकर सम्मानित किया। खुशी के इस माहौल में विद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया इस उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण चंद अधीक्षक कुशाल, चमन, पंचायत सचिव चौक, विद्यालय के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक अध्यापक देवी सिंह, माध्यमिक विद्यालय और से मंजू लता, दया कुमारी, कन्हैया लाल, माया देवी, कमला देवी, निक्का राम, निर्मला देवी, मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय से द्रोपती, जया, दिला राम वर्मा ललित पराशर आदि अनेक वशिष्ठ लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें