फ़ॉलोअर

सोमवार, 29 अगस्त 2022

एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की अनुशासन समिति के भेदभावपूर्ण निर्णयों पर एनएसयूआई भड़क गई है

एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की अनुशासन समिति के भेदभावपूर्ण निर्णयों पर एनएसयूआई भड़क गई है



BHK NEWS HIMACHAL

 एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की अनुशासन समिति के भेदभावपूर्ण निर्णयों पर एनएसयूआई भड़क गई है । अनुशासन समिति द्वारा महाविद्यालय में वॉल राइटिंग के लिए एनएसयूआई को मात्र तीन बोर्ड जबकि दूसरे संगठन को ग्राउंड की पूरी रिटेनिंग वॉल देने का फैसला किया है । जिससे अनुशासन समिति के फैसले पर उंगलियां उठना शुरू हो गई है । एनएसयूआई इकाई ने अध्यक्ष अतुल ठाकुर की अध्यक्षता में प्राचार्य महोदय से मिलकर अनुशासन समिति के इस फैसले पर नाराजगी जताई ।



एनएसयूआई के कैंपस महासचिव अनित जसवाल ने कहा कि अनुशासन समिति द्वारा कॉलेज में एबीवीपी को बढ़ावा दिया जा रहा है और एक ही संगठन के पक्ष में फैसले किए जा रहे है जो कि निंदनीय है । अनुशासन समिति द्वारा कॉलेज में वॉल राइटिंग के लिए एक संगठन को मात्र तीन बोर्ड और दूसरे संगठन को पूरी खेल मैदान की दीवार देने का फैसला किया गया है जिसका एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है । उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति द्वारा एनएसयूआई के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसे एनएसयूआई सहन नहीं करेगी । एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस फैसले को बदला  जाए तथा दोनो संगठनों को बराबर स्थान उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा कॉलेज में वॉल राइटिंग को बैन किया जाए ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें