फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

सरकार ने दिया जल रक्षकों को आश्वासन की अगली कैबिनेट में होगा उनकी मांगों पर विचार

 सरकार ने दिया जल रक्षकों को आश्वासन की अगली कैबिनेट में होगा उनकी मांगों पर विचार




BHK NEWS HIMACHAL



हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा, गुलाब चन्द शर्मा)-:जल रक्षक काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रख रहे हैं उसके बावजूद भी अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है अपनी मांगों को लेकर 10 अगस्त को जल रक्षक महासंघ के सदस्य विधानसभा में माननीय जल शक्ति मंत्री जी से मिले थे जिस पर माननीय जल शक्ति मंत्री जी ने कहा था कि आपकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता अपनी एक मांग बताओ जिसको पूरा किया जा सके जल रक्षको की प्रमुख मांग 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों को कांटेक्ट पर लिया जाए जिस पर माननीय जल शक्ति मंत्री ने कहा था आपकी यह मांग जायज है और इसे पूरा कर दिया जाएगा उसके बाद माननीय जल शक्ति मंत्री खुद माननीय मुख्यमंत्री  के पास जल रक्षक महासंघ के सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री के पास लेकर गए और जल रक्षकों की प्रमुख मांग मुख्यमंत्री  के पास रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जल रक्षकों की इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा आने वाली कैबिनेट में इनकी फाइल लेकर आओ डाक्यूमेंट्स में कुछ कमी होने के कारण पिछली कैबिनेट में मांग को पूरा नहीं किया जा सका आने वाली कैबिनेट में हिमाचल के समस्त जल रक्षकों को माननीय जल शक्ति मंत्री माननीय मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि समय रहते उनकी उचित मांग को पूरा कर दिया जाएगा जल रक्षक चाहे करो ना काल हो चाहे बारिश बर्फबारी पाइप लाइनों की मरम्मत पानी के टैंकों की साफ सफाई या कोई अन्य त्यौहार बिना अवकाश के काफी लंबे से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं जल रक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष ज्जालु राम, उर्फ रूप लाल, उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, टेकचंद सुनील सचिव डोलम चंद मीडिया प्रभारी मीना ठाकुर बबलू ,पुष्पराज ,कोषाध्यक्ष हरि संगठन प्रभारी डिंपल मनोज राजेंद्र सलाहकार दीपिका कांगड़ा से प्रधान सनी हमीरपुर से प्रधान राजेश सिरमौर से प्रधान विनोद रिंकू भाटिया बंटी सुमन इकबाल लकी गौरव सेन चुन्नीलाल गौरव ललित घनश्याम आदि ने सरकार से मांग की है कि समय रहते। जलरक्षकों की मांगों को पूरा किया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश के समस्त जल रक्षक अपना व अपने परिवार का पालन पोषण उचित प्रकार से कर सकें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें