फोरलेन समन्वय समिति पधर-मंडी की मांगो का समर्थन करता हे: भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच, हिमाचल प्रदेश
आज दिंनाक 31 अगस्त को फोरलेन समन्वय समिति पधर-मंडी के किसानों ने भूमि अधिग्रहण में मनमाने मुआवजे के खिलाफ सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर मंडी में रैली का आयोजन किया गया और अपना मांग पत्र जिलाधीश केमाध्यम से माननीय रास्ट्रपति को दिया गया जिसका भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच, हिमाचल प्रदेश, अपना पूरा समर्थन करती हे कयोंकि सरकार दुवारा किसानों को अंधेरे में रख कर जमीन अधिग्रहण का मुआबजा कम करने के आरोप लगाया और प्रस्तावित फोरलेन में किसानों को लगभग अलग-अलग केटेगरी के रेट पर भूमि का मुआवजे का अवार्ड कर दिया गया है जो किसानों के गले नहीं उतर रहा है, मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने सरकार से मांग की हे सरकार भूमिअधिग्रहण कानून 2013 को लागु किया जाये और किसानों को बाज़ार भाव का अधिकतम रेट के साथ फेक्टर-2 पर चार गुणा मुआवजा दिया जाये। किसानों से अपील की जाती हे की प्रस्तावित 5 सितम्बर 2022 को जिला स्तर पर होने बाले प्रदर्शन में शामिल होकर किसानों की भूमिअधिग्रहण की उचित मांगो को लागु करवाने में अपनी भूमिका अदा करे I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें