भडयाल चडंयाल में बिजली की बार-बार लोगों को समस्या होती है थोड़ी सी हवा व आसमान खराब हो जाने पर बिजली चली जाती है
भडयाल चडंयाल में बिजली की बार-बार लोगों को समस्या होती है थोड़ी सी हवा व आसमान खराब हो जाने पर बिजली चली जाती है
BHK NEWS HIMACHAL
बल्ह में हाल में जो बिधुत मंडल नेरचौक में सरकार ने लोगों को समर्पित किया है उसका स्वागत किया जाता है और साथ में जो बैहना नगर निगम के क्षेत्र को गागल सैक्शन के भडयाल में मिलाया जायेगा तो विभाग के आला अधिकारियों से व हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से आग्रह है कि जो बैहना में फिल्ड के विधुत कर्मचारी वहां पर तैनात है उनको बैहना में ही रहना दिया जाये कहीं विभाग के आला अधिकारी बैहना के क्षेत्र में भडयाल के फिल्ड के कर्मचारी को वहां का कार्य सौंप दे पंचायत समिति सदस्य भडयाल-चंडयाल के परमा नंद आजाद ने कहा कि विभाग ऐसा न करके बैहना नगर निगम के क्षेत्र को भडयाल में मिलाते समय वहां पर तैनात फिल्ड कर्मचारी को भी साथ ले ताकि भडयाल में तैनात फिल्ड कर्मचारियों को बैहना में भी जाना पड़े पंचायत समिति सदस्य परमा नंद आजाद ने कहा कि एक तो पहले ही भडयाल चडंयाल में बिजली की बार-बार लोगों को समस्या होती है थोड़ी सी हवा व आसमान खराब हो जाने पर बिजली चली जाती है और भडयाल का क्षेत्रफल बहुत ही दुर-दुर तक मौवीसेरी से नीचे तक है एक तो पहले ही भडयाल चडंयाल में फिल्ड कर्मचारियों की कमी है बैसे तो पुरे बल्ह में ही कर्मचारियों की बहुत ही कमी है परंतु आये दिन भडयाल चडंयाल में बिजली की बार-बार बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है और साथ में पंचायत समिति सदस्य भडयाल-चंडयाल के परमा नंद आजाद ने कहा कि जो भडयाल चडंयाल में बिजली की तारों को डाला गया है उनको बहुत ज्यादा सालें हो गई है विभाग उनकी स्थिति को देखते हुए बदलकर नयी बिजली की तारों को डलवाने का एस्टीमेट तैयार कर के सरकार को भेजे ताकि लोगो को बार-बार बिजली का चले जाने की समस्या से निजात मिल सकेंगी पंचायत समिति सदस्य। परमा नंद आजाद ने कहा कि विभाग जरूर इस मांग को ध्यान में रखते हुए इस ओर कदम उठाए गे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें