50 मीटर तक टीसीपी लागु करने ब चार गुणा मुआबजा देने में आनाकानी करने पर जयराम सरकार के खिलाफ 5-12 सितम्बर तक जिला स्तर पर प्रदर्शन किये जाएंगे: भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच
BHK NEWS HIMACHAL
आज 1 सितम्बर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से आपात बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के पदाधिकारियों भाग लिया, जिसमे फैसला लिया गया कि 5 से 12 सितम्बर तक जिला स्तर पर भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 को लागु करवाने ब चार गुना मुआबजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा जिसमे 5 सितम्बर को सोलन, 8 सितम्बर को बिलासपुर ब काँगड़ा , 10 को मंडी और 12 सितम्बर को कुल्लू में प्रदर्शन किया जायेगा इन प्रदर्शन में सभी जिला के अन्य फोरलेन से प्रभाबित संघठन/किसान संघठन हिस्सा लेंगे और उसके उपरांत जिलाधीश के माध्यम से महामहिम रास्ट्रपति मोहदय को मांग पत्र सोंपा जायेगा
सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि 3 साल बाद पिछले कल हिमाचल सरकार ने कैबिनेट मंजूरी देकर श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी (नगर एवं ग्राम योजना) दुवारा टीसीपी को लागु करने की सिफारिशो को स्वीकार करके किसानो के साथ बहुत बड़ा छलाबा किया गया हे और सरकार का यह कहना की अब हमने 400 गाँव टीसीपी से बाहार कर दिये जो की सरासर झूट हे इसमें रास्ट्रीय उच्च मार्ग व् राज्य मार्ग के साथ रह रहे सभी किसानों/दुकानदारो के ऊपर 50 मीटर तक प्रसताबित योजना लागू होने से फोरलेन प्रभावित किसानो एवं दुकानदार ब फोरलेन/सड़क से प्रभाबित उजड़ने के उपरांत अपना घर/दुकान भी नहीं बना पाएंगे क्योंकि रास्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा 30-45 मीटर सड़क के बाद 5 मीटर कंट्रोल ब्रिड्थ के लिए जमीन छोड़नी पड़ेगी उसके उपरांत 3 मीटर नगर ग्राम योजना के खाली रखनी होगी इसलिए भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच इस योजना को तुरंत निरस्त करने की मांग करता हे और इसका जिला स्तर पर कड़ा विरोध किया जायेगा
मंच के सह सयोंजक, नरेश कुकू ने भाजपा सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि 2017 में चुनाबी बायदा (दृष्टी पत्र) किया था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम दो फैक्टर अर्थात चार गुणा मुआवजा प्रभाबित किसानों को देंगे उलटे कल फोरलेन के साथ 50 मीटर टीसीपी की योजना को लागु कर दिया गया ब टोल प्लाजा में सथानीय लोगो कोई राहत न देने , जमीन का मार्केट रेट के अनुसार व्याज सहित मुआवजा न देना , मंडलीय न्यायलय में लंबित जमीन अधिग्रहण की सुनबाई न होना के कारण जयराम सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है, जिस का खामियाजा़ आने बाले चुनाव में भूगतना पड़ेगा।
अध्यक्ष बेलीराम कोंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के इलाबा कुल्लू-मंडी से नरेश कुकू, बंसीलाल ठाकुर, प्रेम ठाकुर , काँगड़ा से राजेश पठानिया, करण राणा , शिमला से डा कुलदीप तंवर, जय शिव, और मंडी से प्रशांत मोहन, वेदप्रकाश, राजकुमार वर्मा, बिलासपुर से मदन शर्मा, सोलन से जेसी शर्मा, चरणदास, नवीन मेहता आदि ने हिस्सा लिया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें