सेरीकोठी क्षेत्र की जनता को 7 दशक के बाद मिले बस की सुविधा। विधायक राकेश जमवाल के प्रयासों से विकास को लगे पंख। क्षेत्र की जनता ने विधायक राकेश जमवाल का जताया आभार। उप प्रधान एवं भाजपा जिला सचिव दिलीप ठाकुर ने दी जानकारी
सेरीकोठी क्षेत्र की जनता को 7 दशक के बाद मिले बस की सुविधा।
विधायक राकेश जमवाल के प्रयासों से विकास को लगे पंख।
क्षेत्र की जनता ने विधायक राकेश जमवाल का जताया आभार।
उप प्रधान एवं भाजपा जिला सचिव दिलीप ठाकुर ने दी जानकारी।
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सेरीकोठी में आजादी के 7 दशक के बाद बस सुविधा मुहैया होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। विधायक सुंदरनगर एवम प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जमवाल के प्रयासों से क्षेत्र की जनता को बस सुविधा मुहैया हुई है । जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक राकेश जमवाल का आभार प्रकट किया है। इसके अलावा इस पंचायत क्षेत्र में गत दिनों विधायक ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करके आम जनता को समर्पित किए हैं। ग्राम पंचायत उप प्रधान एवं भाजपा जिला सचिव दिलीप ठाकुर ने क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्यों की सौगात सौंपने के लिए आभार करते किया है और कहा है कि सुंदरनगर के राजनीतिक इतिहास में जो चौमुखी अथक विकास हुआ है । आज तक किसी भी राजनीतिज्ञ के कार्यकाल में नहीं हुआ है । उन्होंने कहा है कि विधायक राकेश जमवाल के प्रयासों से समूचे सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए पंख लगे हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रयास विधायक राकेश जमवाल ने अपने कार्यकाल में किए हैं। वह स्वर्ण अक्षरों में सुंदरनगर के राजनीति के इतिहास में दर्ज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक राकेश जमवाल की दूरगामी सोच से ही आज सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र शिखर की ओर बढ़ा है और सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को चाहे शिक्षा की बात हो स्वस्थ की बात हो या पेयजल की बात हो बिजली की बात और सड़कों की बात हो। हर वर्ग का चौमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से सुंदरनगर को अथक विकास कार्य करवाने में सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल पूरी तरह से प्रयासरत रहे हैं और उसका नतीजा यह है कि वर्तमान में सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें