छात्र स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के लिए रखा गया दानपात्र
BHK NEWS HIMACHAL
हाल ही में पूरे जिला में शिक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में राजकीय माध्यमिक पाठशाला छा त र आदर्श पाठशाला के रूप में उभरी है। इसी क्रम में स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए दानपात्र स्थापित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय जनता शामिल रही। इस संबंध में पाठशाला के शिक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पाठशाला मैं पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय जनता भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है ।इस उद्देश्य से उनकी मदद के लिए स्कूल में दान पत्र व्यवस्था रखी गई है ।इसके साथ उजाला महिला मंडल की तरफ से बच्चों के लिए टाई और बेल्ट भेंट की गई। उन्होंने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के कल्याण के लिए दी जा रही सुविधाओं के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज में मिलजुल कर हर समस्या को सुलझाया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान धर्मपाल कोर कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल एसएमसी के प्रधान राजेंद्र कुमार महिला मंडल की प्रधान राधिका देवी अंजू और शिक्षकों में नीलम मधु लता समेत अन्य लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें