स्वेच्छित सेवानिवृत्ति पर एएसआई प्रकाश चंद बंसल जी को दी विदाई।
BHK NEWS HIMACHAL
स्वेच्छित सेवानिवृत्ति पर एएसआई प्रकाश चंद बंसल जी को दी विदाई। आज जिला मंडी बल्ह थाने में तैनात प्रकाश चंद बंसल ए .एस .आई .पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सभी पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। प्रकाश चंद बंसल जी ने 26 वर्ष 3 महीने 25 दिन की नौकरी का कार्यकाल पूरा किया ।उन्होंने 5 जून 1996 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी ।और पुलिस की नौकरी को बखूबी निभाया। सितंबर 2006 में हेड कांस्टेबल बने, वहां भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सामाजिक कार्य भी किया । 2021 में वह बिलासपुर ज़िला से asi बनकर ज़िला मंडी को स्थानांतरित हुए थे मंडी ज़िला में ऐक वर्ष की सेवा लेने के उपरांत समाज सेवा लेने के लिए सवेछिक सेवनिवृत्ति ले ली वर्ष 2014 में उन्होंने मानव सेवा ट्रस्ट की स्थापना की थी नौकरी के साथ-साथ मानव सेवा से भी जुड़े रहे। सितंबर 2021 में ए. एस .आई .के लिए वे चयनित हुए तथा जिला मंडी थाना बल नेरचौक से अपनी नौकरी को निभाते हुए उन्होंने 30 सितंबर 2022 को अपनी सेवाओं को विराम देते हुए स्वेच्छित सेवानिवृत्ति ले ली। अपने कार्यकाल में वह 7 वर्ष तक ज़िला बिलासपुर में पुलीस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में लीगल सेल के इंचारज रहकर भी लोगों को काफ़ी मदद की है
वह अपनी डूटी के साथ साथ समाज सेवा में पहले से ही जुड़े रहे ओर अब स्वेच्छित सेवनिवृत्ति के बाद भी अपनी सेवाए अधिवक्ता के रूप में देते रहेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें