फ़ॉलोअर

मंगलवार, 27 सितंबर 2022

पहले मंडी में हुई जुमलों की बरसात अब फिर से होने जा रही है जुमलों की बरसात बिलासपुर में

 पहले मंडी में हुई जुमलों की बरसात अब फिर से होने जा रही है जुमलों की बरसात बिलासपुर में






BHK NEWS HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-: आम आदमी पार्टी के एक आम कार्यकर्ता पदम सिंह भाटिया ने कहा कि पहले ही मण्डी में जुमलों की बरसात हो चुकी है अब बिलासपुर में होगी जुमलों की बरसात।5 अक्टूबर को बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने आ रहे है देश के प्रधानमंत्री आने वाले 2022 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश बीजेपी की सरकार आए दिन केन्द सरकार किसी न किसी बड़े ने को हिमाचल प्रदेश सरकार बुला रही है जनता को लुभाने के लिए लेकीन प्रदेश की जानता बहुत ही समझदार है बोले आम आदमी पार्टी के एक आम कार्यकर्ता पदम सिंह भाटिया हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का दिन प्रतिदिन बढ़ता रुतबा देखकर हिमाचल प्रदेश सरकार इतनी घबरा गई है कि वह कभी किसी मंत्री को बुला रहे हैं कभी देश के प्रधानमंत्री को बुला रहे हैं अपना ग्राफ गिरते देख कर और सत्ता से विहीन होने का डर सता रहा है अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इतने घबरा गए हैं कि वह कभी कुछ बोलने तो कभी कुछ बोल रहे है। आम आदमी जिस प्रकार जनता में जाकर अपनी गारंटी  का प्रचार कर रही है उसको देखकर तो मुख्यमंत्री जयराम और डर गए है, साथ में ही आम आदमी पार्टी का दिन प्रतिदिन ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा है।अब थोड़े दिनों बाद आचार संहिता लगने वाली है। अभी आधा अधूरा बना एम्स का उद्घाटन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री आ रहे है। जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार है और हिमाचल प्रदेश की सरकार बनी है। तब से बेरोजगारी बलात्कार गुंडागर्दी लोगों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है अब समय आ चुका है कि लोगों को दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी, दुर्व्यवहार , गुंडागर्दी, बलात्कार हो रहे है इन सबसे बचने के इस सरकार हिमाचल प्रदेश की उखाड़ फेंकने की जरूरत है और हिमाचल प्रदेश में एक मौका आम आदमी पार्टी को जनता देने जा रही है। आम आदमी पार्टी  गरीब जनता की पार्टी है। बीजेपी की सरकार जो है वह अमीर लोगों की सरकार है वह गरीब लोगों की परेशानियों को नहीं समझती है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के एक आम कार्यकर्ता पदम सिंह भाटिया बोले इन रैलियों की वजह से करोड रूपए खर्च हो रहे है। इससे तो लोगों की ही जेब पर बुझ पड़ रहा है। ऐसे तो देश के प्रधानमंत्री ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे कि तेहरा लाख रुपए हर आदमी के खाते में आएंगे।अपने चुनावी जुमलों में कहा था कि हम देश से बेरोजगारी खत्म कर देंगे लेकिन बेरोजगारी को देखते हुए बीजेपी सरकार का यह वादा बहुत अच्छा है कि हम बेरोजगारों को ही खत्म कर देंगे इस देश से। जैसे जैसे बेरोजगारी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे चोरी डकैती बलात्कार हर तरह के क्राइम बढ़ते जाएंगे यह कहना है आम आदमी पार्टी के एक आम कार्यकर्ता पदम सिंह भाटिया का।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें