फ़ॉलोअर

बुधवार, 28 सितंबर 2022

भगत सिंह की जयंती पर नौजवान सभा और SFI ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 भगत सिंह की जयंती पर नौजवान सभा और SFI ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन।


BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनांक 28/09/2022 को SFI और DYFI (नौजवान सभा) ने भगत सिंह की 116वीं जयंती पर याद करते हुए आम सभा का आयोजन किया और सेरी मंच के उपर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

 आम सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई मंडी महाविद्यालय अध्यक्ष विक्रांत गुलेरिया ने भगत सिंह के विचारों के उपर अपनी बात रखी तथा आज के दौर में उनके विचारों की क्या सार्थकता है उसपे प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की आज के दौर में जब पूंजीवाद लगातार अपने पांव पसार रहा है, जहां इंसान के हाथों इंसान का शोषण हो रहा है ऐसे समय के अंदर उस शोषणविहीन समाज की स्थापना करना छात्रों तथा नौजवानों की जिम्मेवारी बन जाती है जिसका सपना भगत सिंह ने देखा था।



 नौजवान सभा की तरफ से लोकल कमेटी सदर भूपेंद्र ने आज के समय में नौजवानों को पेश आ रही समस्याओं पर बात रखी और ये आह्वान किया की आज के समय में भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है और सांप्रदायिक ताकतों को हराने में एकजुट होने की जरूरत है।

          रक्तदान शिविर के अंदर 40 से ज्यादा लोगों के रक्तदान दिया और भगत सिंह के सपनो के भारत को बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

इस मौके पर DYFI राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल अधिवक्ता संघ की तरफ से यादवेंद्र ठाकुर जनवादी महिला समिति से वीना वैद्य मौजूद र

हे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें