फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा जनरल हाउस का आयोजन किया गया* *विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई में 44 पंचायतों में मतदान लिए बनाए ब्रांड एम्बेसडर*

*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा जनरल हाउस का आयोजन किया गया*



*विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई में 44 पंचायतों में मतदान लिए बनाए ब्रांड एम्बेसडर*



BHK NEWS HIMACHAL

_

18 अक्टूबर 2022

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनरल हाउस का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री जी उपस्थित रहे । 

गौरव अत्री जी ने कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के कार्यकर्त्ता प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनजर पूरे प्रदेश भर में सत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए युवा मतदाता जागरण अभियान शुरू करने जा रही है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज का एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के साथ साथ समाज के प्रति अपने उतरदायित्वों को भी भली भांति समझता है | उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता सार्वजनिक स्थानों, महाविद्यालयों, साप्ताहिक बाजार -हाट,  ग्रामीण चौपालों, अनुनय-विनय द्वारा प्रदेश के नागरिकों से इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करेगी । युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेषतः रचनात्मक कार्यक्रम जैसे रथ यात्रा , नुक्कड़-नाटक,  मीडिया तथा सोशल मीडिया, प्रभात फेरी, रैलियां, संगोष्ठियां आदि आयोजित की जाएगी |  युवाओं और आम मतदाओं से आग्रह किया जाएगा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान कर योग्य प्रत्याशी का चयन करें व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों में प्रत्येक नागरिक मतदान करें इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करेगी और मतदान की क्या अहमियत है उसकी जानकारी देगी।

*शत प्रतिशत मतदान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने शुरू किया अभियान*



इस बार हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सत प्रतिशत मतदान हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है जिसके अंतर्गत ऐसे 44 पंचायतों में शत प्रतिशत मतदान हेतु जो मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं उनको पंचायत का ब्रांड एंबेसडर बनाए गए जिसमें की ( पलक डोमेहर, भूमिका मूलकोटी, दुशाला कोठी अहनोग, मीनाक्षी दाडलाघाट, इशानी कलींडा, सौरभ  थुंदल, कुणाल कोटखाई, जतिन वर्मा चेंकुल, चंद्रेश नोर, आकांक्षा सरकाघाट, तुषार जुबली, अंकित पाहल, पूर्वेश करसोग, सिद्धार्थ मतेहल, शुभम बगेला,नताशा बदहाल, करीना अजरोली, सरोजना कोटि बाउंच, आंचल सराइक चौगन, दिया नेगी पनोग, रिया वर्मा बगारी, पूर्विका नया पंजोर, वंशिका बमटा, अतुल मालत, प्रिंस कुमार रोपा, पंकज मंझोली, कुनाल भारद्वाज बड़ागांव, आदित्य ढूमहर, विक्की लानीबोरार, अक्षित मंडी, अभिषेक डोडरा क्वार, अनुज जोगिंदर नगर, अंकुश चेड़ी, मुकेश वर्मा सौरंधार, सार्थिक टिक्कर, कुनाल थरोला, कार्तिक गुम्मा, ज्योती शालग, पारस नेरवा, ओमप्रकाश ब्रायोली, भरत राज, बनोगी आदि को शत प्रतिशत मतदान के लिए अपने-अपने पंचायतों के ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी सौंपी है यह सभी युवा अपने-अपने पंचायत में युवाओं एक एक वोट की कीमत बताते हुए मतदान के लिए जागरूक करेंगे।



गौरव अत्री जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता मतदाता जनजागरण अभियान के तहत अनिवार्य मतदान करने और नोटा का उपयोग करने के बजाए राष्ट्रहित में अपने पसंद के व्यक्ति का चयन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । अभियान के तहत जगह-जगह घूमकर लोगों को अनिवार्य मतदान करने और नोटा में वोट बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे राष्ट्रहित में योग्य व्यक्ति,योग्य नेता का चयन कर सकें जो राष्ट्र को ऊंचाई पर ले जाकर देश का नाम रौशन करने में सहभागिता निभा सके।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें