फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

धर्मपुर में चुनाव प्रचार में जुटे जलशक्ति विभाग के मज़दूर,माकपा नेता भूपेंद्र ने इसे बताया चुनाव आचार संहिता का उलंघन!!

 धर्मपुर में चुनाव प्रचार में जुटे जलशक्ति विभाग के मज़दूर,माकपा नेता भूपेंद्र ने इसे बताया चुनाव आचार संहिता का उलंघन!!



BHK NEWS HIMACHAL

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों से वर्त्तमान विधायक महेंद्र सिंह ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।जिसके चलते उन्होंने पिछले कल भराड़ी-सजाओपीलू में अपना चुनावी कार्यालय शुरू कर दिया और टिहरा के बांदल में जलशक्ति विभाग के जेई आवास के पास चुनावी बैठक की है।इन कार्यकर्मों में जलशक्ति विभाग में भर्ती किये गए मज़दूर खुले तौर पर मंत्री महेंद्र सिंह और भाजपा के नारे लगाते देखे गए।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व जिला परिषद भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पिछले कल भराड़ी में अधिशासी अभियंता कार्यालय के समीप प्रोग्राम किया गया और उसमें सभी विभागीय मज़दूर शामिल हुए।उन्होंने इसे चुनाव आचार संहिता की उलंघन बताया है।उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह जलशक्ति विभाग के मज़दूरों को पार्टी कार्यों के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।जिसके बारे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाई होनी चाहिये।भूपेंद्र सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि धर्मपुर में पँचायत प्रधानों पर भी दबाब बनाया जा रहा है और वे पँचायत प्रतिनिधि के बजाए पार्टी के वर्कर बन गए हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी उन सभी मज़दूरों और पँचायत प्रधानों की वीडियो रिकार्डिंग कर रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ कार्यवाई की जाएगी।उन्होंने मज़दूरों और पँचायत प्रधानों को चेताया है कि वे भाजपा के वर्कर के रूप में कार्य न करें अन्यथा उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।उन्होंने चुनाव अधिकारी और एस डी एम धर्मपुर से मांग की है कि वे जलशक्ति मंत्री के सभी कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग करवाये और उनमें भाग लेने वाले विभागीय कर्मचारियों और मज़दूरों की पहचान की जाए और उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाये।उन्होंने ये भी मांग की है कि जलशक्ति विभाग में हाल ही में भर्ती मज़दूरों को पहचान पत्र जारी किए जाएं ताकि वे पार्टी के प्रचारक न बन सकें।कियूंकि पिछले ज़िला परिषद चुनावों में भी इन वर्करों ने खुले तौर पर मंत्री की बेटी का चुनाव प्रचार किया था और अब उन्हें महेंद्र सिंह के प्रचार के लिए लगा दिया गया है जिसे रोकने की जिम्मेवारी प्रशासन और चुनाव आयोग की है ताकि यहां पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें