*हमीरपुर में संपन्न हुई राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत कार्यशाला*
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत कार्यशाला का समापन हमीरपुर में हुआ।
राष्ट्रीय कला मंच कला के क्षेत्र मे विभिन्न तरह के कार्य करता है जो छात्र छात्रओं के उभरते हुए प्रतिभा को सँजोता है इस बैठक मे विशेष तौर पर अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार जी, प्रान्त संगठन मंत्री गौरव अत्री जी उपस्तिथ रहे।
इस बैठक में राष्ट्रीय कला मंच ने प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए विशेष मतदाता जागरण अभियान के आयोजन के लिए रणनीति तैयार की गई। जिसमें आने वाले सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जायेगा ताकि प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो व लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसी के साथ इस कार्यशाला में नए मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कला मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष चर्चा की गईव नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न तरह के अभियान आने वाले दिनों मे करने की योजना की गई ताकि युवा मतदान के प्रति जागरूक हो
इस राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत प्रमुख डॉ शशिकांत शर्मा, प्रांत संयोजिका गुंजन ठाकुर, विद्यार्थी परिषद् के प्रत्येक संगठनात्मक जिला के संयोजक व प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालय के संयोजक व सह सयोंजक भी इस बैठक मे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें