एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय लाइब्रेरी से संबंधित मांगों को लेकर लाइब्रेरियन को ज्ञापन सौंपा गया।
BHK NEWS HIMACHAL
आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय लाइब्रेरी से संबंधित मांगों को लेकर लाइब्रेरियन को ज्ञापन सौंपा गया।
लाइब्रेरियन को दिए ज्ञापन की प्रमुख मांगों पर बात रखते एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ने कहा कि सर्दियों का समय आने वाला है जिस से लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों को ठंड का सामना करना पड़ता है। अतः प्रशासन को समय रहते अभी से पूरी लाइब्रेरी के लिए इलेक्ट्रिक हीटर की व्यवस्था कर लेनी चाहिए ताकि छात्रों को अध्ययन में कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ साथ लाइब्रेरी में पीने के पानी की व्यवस्था के भी खस्ता हाल हो चुके है। छोटे छोटे वाटर प्यूरीफायर द्वारा सभी छात्रों को साफ पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है अतः एसएफआई ने मांग की है कि लाइब्रेरी में नए एवम बड़े वॉटर प्यूरीफायर लगाए जाएं। साथ ही साथ एसएफआई ने मांग की है कि लाइब्रेरी में उचित सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 8 हजार के करीब छात्र पढ़ाई करते है लेकिन इतनी संख्या के मुकाबले लाइब्रेरी की क्षमता बहुत ज्यादा कम है जिसके कारण कई छात्रों को लाइब्रेरी में पढ़ाई करने को जगह नहीं मिल पाती है अतः एसएफआई ने मांग की है की विश्वविद्यालय में सेंट्रल रीडिंग रूम बनाए जाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र सुचारू रूप से अध्ययन कर सकें। साथ ही साथ एसएफआई ने यह भी मांग की है कि विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में किताबों के नए एडिशन लाएं जाए ताकि छात्रों को न्यू बुक्स के लिए बाजार में न भटकना पड़े।
एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव कॉमरेड सन्नी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्द प्रशासन इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करता है तो एसएफआई तमाम छात्र समुदाय को एकजुट करते हुए उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें