राजपूत कल्याण सभा का चुनाव श्री भूपेंद्र सिंह सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
BHK NEWS HIMACHAL
राजपूत कल्याण सभा का चुनाव श्री भूपेंद्र सिंह सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।जिसमें सर्वसम्मति से श्री रवि सिंह चंदेल को अध्यक्ष ,श्री ओम चंद को महासचिव ,श्री विद्यासागर चंदेल को कोषाध्यक्ष ,श्री वीरेंद्र ठाकुर को वरिष्ठ उपप्रधान श्री हेम सिंह राणा को संगठन महामंत्री चुना गया। साथ में यह निर्णय भी लिया गया कि उपरोक्त कार्यकारिणी अपनी कार्यकारिणी का विस्तार 1 सप्ताह के अंदर करेंगे और इसकी सूचना जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सेन एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी को देंगे। इसके साथ-साथ यह निर्णय लिया गया कि इस चुनाव की सूचना उप मंडलाधिकारी नागरिक बलह, जिला जिलाधीश मंडी को सूचना हेतु प्रेषित की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें