फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

*बीएसएल विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का हुआ भव्य स्वागत।* *युक्ता ठाकुर ने फायरिंग में जीता गोल्ड।*

 *बीएसएल विद्यालय में  एनसीसी कैडेट्स का हुआ भव्य स्वागत।*


 *युक्ता ठाकुर ने फायरिंग में जीता गोल्ड।*


BHK NEWS HIMACHAL 

द्वितीय एचपी, एनसीसी बटालियन, मंडी, जिला मंडी द्वारा पंडोह में आयोजित आठ दिवसीय शिविर को सफलता पूर्वक पूरा करके लौटे एनसीसी के 22 छात्र-छात्राओं का पाठशाला पहुंचने पर  संपूर्ण विद्यालय  परिवार की ओर से स्वागत किया गया।

शिविर की पूर्ण जानकारी देते हुए  ए एनओ अनिल गुलेरिया ने बताया कि शिविर में जिला मंडी की 15 पाठ शालाओं के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया । शिविर में  ड्रिल, मैप रीडिंग फायरिंग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में अभूतपूर्व परिवर्तन देखा गया। उन्होंने कहा कि पाठशाला की मेधावी छात्रा *युक्ता ठाकुर* ने फायरिंग में गोल्ड मेडल जीतकर पाठशाला का नाम रोशन किया है साथ ही *नीरज कुमार* ने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एमआर गौतम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर  प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थी जीवन में अति आवश्यक होती हैं इनसे समाज व राष्ट्र के लिए सफल व सक्षम नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त होता है कोरोना काल के कारण प्रभावित हुई इन गतिविधियों का अब दुबारा आरंभ होना विद्यार्थी हित में हैं उन्होंने बीबीएमबी प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा दिए गए प्रेरणा और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। पाठशाला के एएनओ अनिल गुलेरिया के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें