महादेव में तुलसी पूजन धूमधाम से मनाया गया
BHK NEWS HIMACHAL
महादेव में दिवस मनाया
महादेव में तुलसी पूजन धूमधाम से मनाया गया ।गांव की युवक और महिलाओं ने तुलसी के पौधे की बहुत आदर ,श्रद्धा,भाव विव्हलता से पूजा की और गांव प्रखंड राज्य और राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। पूर्णिमा संधीर ने कहा कि तुलसी जहां मानव मात्र के लिए अपने पत्तों, अपनी जड़ों अपने पत्तों, अपनी बीजों के द्वारा अत्यंत लाभ पहुंचाती है ।वहीं वातावरण को पूरी तरह शुद्ध बनाती है। तुलसी जन्म से लेकर के मरण तक मनुष्य के काम आती है ।धर्मपाल बहरहाल ने कहा कि तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है और विभिन्न रोगों में औषधि के रूप में काम आती है। नर्मदा शेरडवाल ने भी संगोष्ठी में भाग लेते हुए कहा कि हमें तुलसी की पूजा मात्र औषधि के रूप में ही नहीं करनी चाहिए बल्कि माता के रूप में करनी चाहिए। समाज को जो इनका उत्कृष्ट दिया है उसके लिए भी इनकी आराधना और जनकल्याण के लिए भी पूजा जाना चाहिए। अभिषेक कौंडल ने तुलसी पूजन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा की तुलसी हमारी परम पूजनीय माता के समान है जो अपने बच्चों के लिए हर तरह से सुख समृद्धि और कल्याण ही चाहती हैं। विरेन्द्र चौहान ने कहा किहमें माता तुलसी की पूजा अर्चना करते रहना चाहिए। सुबह शाम सभी पूजा अर्चना अपने आंगन में विस्थापित तुलसी माता की करते हैं परंतु हमें हर क्षण इन्हें समझना चाहिए इन का जो उपादेय है उसका स्मरण करते हुए श्रद्धा के साथ माता तुलसी का सम्मान करना चाहिए।संगोष्ठी का संचालन करते हुए कृष्ण चंद्र महादेविया ने तुलसी माता के संदर्भ में पौराणिक आख्यान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि तुलसी हमारी मां है मां के समान ही तुलसी अपने बच्चों का हर तरह से ख्याल रखती है। चाहे वह वातावरण की शुद्धि हो, चाहे औषधि हो चाहे, भोजन के रूप में प्रयोग करने की बात हो तुलसी माता बालकों का कल्याण ही करती हैं और लोकमंगल के लिए अपना भरपूर योगदान देती हैं ।इस अवसर पर बिमला, हरीश रेशमू देवी, भीम शेरडवाल ,संदेश चौहान ,कमल कृष्ण सिंह,लसकरी राम, ध्रुव सिंह, स्मृति , राजेश शेरडवाल,मीना, आदि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें