रविवार, 4 दिसंबर 2022

एसएफआई (SFI) शिमला जिला कमेटी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन कालीबाड़ी हाल शिमला में सम्पन्न हुआ ।

 एसएफआई (SFI) शिमला जिला कमेटी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन कालीबाड़ी हाल शिमला में सम्पन्न हुआ ।


BHK NEWS HIMACHAL 

आज दिनाक 04/12/2022 को एसएफआई (SFI) शिमला जिला कमेटी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन कालीबाड़ी हाल शिमला में सम्पन्न हुआ ।

एसएफआई शिमला जिला का दो दिवसीय 35वा जिला सम्मेलन कालीवाडी हाल शिमला में आयोजित किया गया । इस सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई के भूतपूर्व राज्य उपाध्यक्ष व शिमला शहर के भूतपूर्व उपमाहपोर टिकेंद्र सिंह पंवर ने किया । इस सम्मेलन में जिला भर से 180 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस सम्मेलन में 43 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया । जिसमे कॉमरेड कमल  को जिला अध्यक्ष व कॉमरेड अनिल ठाकुर को जिला सचिव चुना गया । सम्मेलन में 15 सदस्यीय सचिवालय मंडल का चुनाव किया गया  कॉमरेड को जिला उपाध्यक्ष और सह सचिव चुने गए । इस सम्मेलन में नेहा , आयुषी , मनीष , केतन, पारस ,शक्ति, विशाल,राहुल, धर्मपाल , चेतन गटूक ,विकी, अजय, राहुल, जनेश, अमन ,काजल, हिमंत, दीपिका, मोनिका, सुशील, सुमित, प्रवीण, अखिल को कमेटी सदस्य चुना गया । 









इस सम्मेलन में एसएफआई के राज्य सचिव कॉमरेड अमित ठाकुर ने  संबोधित करते हुआ कहा की आज राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़े हमला राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिना किसी चर्चा परिचर्चा के देश भर में लागू करना है । जिसका खामियाजा देश भर के छात्रों को भुगतना पड़ेगा। राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश व प्रदेश में होने के बावजूद भी सरकारी शिक्षण संस्थानों को मजबूती प्रदान करने के बजाय शिक्षा को बाजार की वस्तु बना कर खुले बाजार में बेचने का काम किया गया ।इस सम्मेलन में सभी साथियों ने खुल कर चर्चा परिचर्चा की जिस से आने वाले एक साल के लिया रणनीति बनाई गई। एसएफआई शिमला जिला सचिव कॉमरेड अनिल ठाकुर ने इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुआ कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जो रिजल्ट UG प्रथम वर्ष  की परीक्षा का निकला है उसके खिलाफ छात्रों का भारी आक्रोश है । जिस सिस्टम के माध्यम से परिणामों के निकाला गया है उस सिस्टम की खामियों के कारण आज छात्रों को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर Re evaluation के नाम पर खुली लूट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कर रहा है । जिसे साफ झलकता है की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देना का काम कर रही है।

एसएफआई आने वाले समय में छात्रों को लामबंद करते हुआ जिला भर में एक उग्र आंदोलन करेगी।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें